बिलासपुर केंद्रीय जेल में गैंगवार, हत्या के प्रयास से वसीम खान की गैंग ने हिस्ट्रीशीटर मैडी को किया घायल...
बिलासपुर।केंद्रीय जेल बिलासपुर में एक बार फिर मारपीट की वारदात घटी है सूत्रों से प्राप्त जानकारी मुताबिक केंद्रीय जेल बिलासपुर में आज हत्या के प्रयास में जेल काट रहे रितेश निखारे उर्फ मैडी पर वसीम खान गैंग ने हमला कर दिया है आज तड़के सुबह बैरक खुलते ही वसीम खान के गैंग के हत्याकांड के आरोपी राजा खान ने दल के साथ हमला कर दिया है वही मारपीट की वारदात के बाद मैडी के करीबी सिद्धार्थ ने राजा खान पर सुम्बा से हमला कर दिया है बताते चले इससे पहले भी जेल में गैंगवार हो चुका है जेल के बाहर की लड़ाई अब जेल में जारी है