छत्तीसगढ़ / रायपुर

BREAKING NEWS : 150 युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता...BJP के इस नेता ने दिलाई पार्टी की सदस्यता…!!

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। केंद्रीय स्तर के नेता भी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। लेकिन सियासी सरगर्मी के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि करीब 150 युवाओं ने भाजपा का दामन थामा है।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में 150 युवाओं ने भाजपा में प्रवेश किया है। बताया जा रहा है कि सभी युवाओं को सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल और खूबचंद पारख ने सदस्यता दिलाई है।

वहीं दूसरी ओर चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में दल बदल का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के बस्तर, कवर्धा सहित अन्य जिलों में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। तो वहीं कुछ जिलों में कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली है।

Leave Your Comment

Click to reload image