छत्तीसगढ़ / रायपुर

3 पहियों वाली ऑटो रिक्शा बन गई है महाराष्ट्र सरकार: भूपेश बघेल

 रायपुर । महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बाद मुख्यमंत्री बघेल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पहले शिवसेना को तोड़ा गया और अब NCP को। पहले डबल इंजन की सरकार थी अब ट्रिपल इंजन हो गई। यह सरकार नहीं ऑटो रिक्शा हो गई है, तीन चक्के वाली। मैंने देखा की शपथ ग्रहण में फडणवीस और पवार दोनों एक तरफ बैठे मुस्कुरा रहे हैं और दूसरी तरफ शिंदे बैठे हैं जिनका चेहरा उतरा हुआ है। आज की घटना आने वाले समय में होने वाले घटनाक्रम का संकेत दे रही है। शरद पवार ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।

दरअसल एनसीपी नेता अजित पवार बड़ी बगावत करते हुए रविवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। उन्हें राज्य का दूसरा और नया डिप्टी सीएम बनाया गया है। अजित पवार के अलावा, एनसीपी के नौ अन्य विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई। इस घटनाक्रम का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार के अनुभव से महाराष्ट्र को फायदा मिलने वाला है। साथ ही, महाराष्ट्र सरकार जो अब तक डबल इंजन वाली सरकार थी, वह अब ट्रिपल इंजन की बन गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image