छत्तीसगढ़ / रायपुर

CRIME NEWS : फिर खूनी खेल: राजधानी में पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी ने युवक को मारा चाकू, मौत

 रायपुर। रायपुर पुलिस के मुताबिक राजधानी में क्राइम का ग्राफ घट रहा है। रायपुर पुलिस की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस साल लगभग 6 महीने में होने वाली घटनाएं पिछले साल के मुकाबले बेहद कम है। अफसरों ने दावा किया है कि लगातार बढ़ती कार्रवाई और पुलिस की मुस्तैदी की वजह से आपराधिक मामले घटे हैं। बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहा हैं। लगातार अपराधी मारपीट, चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र से सामने आया हैं। जहां एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात की है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक दीपक नामदेव ने आधी रात कंचन माल को चाकू से हमला किया। जिसके बाद युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुराने बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था और दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी दीपक नामदेव ने कंचन माल को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया

Leave Your Comment

Click to reload image