छत्तीसगढ़ / बस्तर

स्कूल के अंदर ऐसी हालत में पकड़ाया प्रधानाध्यापक, हुआ निलंबित, सहकर्मी और छात्रों को भी कर रखा था परेशान...

 बस्तर। जिले के लोहंडीगुड़ा में नशे की हालत में पकड़े गए प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ बस्तर के कई इलाकों में इस तरह की शिकायतें सामने आती हैं, जहां शिक्षक नशे की हालत में न केवल स्कूल पहुंचते हैं बल्कि सहकर्मी शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों को भी परेशान करते हैं।

ऐसे ही मामले की शिकायत पर लोहंडीगुड़ा के एसडीएम और बीईओ चंद्रशेखर इरिक पाल स्कूल जांच करने पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान प्रधान अध्यापक नशे में धुत पाया गया। तुरंत ही संबंधित प्रधानाध्यापक को नजदीकी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया और इसके साथ प्रधानाध्यापक को निलंबन के लिए प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है। गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में खुलेआम शराब बिक्री और शराब के शौकीन शिक्षकों की वजह से स्कूली शिक्षा अक्सर प्रभावित होने की शिकायतें आती रहती हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image