छत्तीसगढ़ / रायगढ़

रिश्ते शर्मसार : कलयुगी बेटे ने गला घोंटकर मां को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

 रायगढ़। जिले में माँ-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ एक अधेड़ महिला को बेटे ने मारपीट कर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मामला लैलूंगा थाना के ग्राम कमरगा का है।गांव के सरपंच दर्शन सिदार ने बताया कि 4 जुलाई के सुबह गांव के सर्वे सिदार ने उसकी मां कमला सिदार (56 साल) के साथ मारपीट करने की जानकारी मिलने पर सर्वे सिदार के घर जाकर देखा। घर में सर्वे सिदार मौजूद था। जिसने बताया कि सुबह शराब पीकर घर लौटा तो मां उसे काम धाम नहीं करते हो कह कर ताना दी, जिससे नाराज होकर आवेश में आकर आरोपी सर्वे सिदार ने घर में रखे सराई लकड़ी से मारपीट किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचानामा कार्यवाही कर पीएम के लिए भेजा है। आरोपी सर्वे सिदार के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज़ कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं आरोपी के मेमोरेंडम पर सराई लकड़ी की जब्त किया गया। आरोपी सर्वे सिदार को हत्या के आरोप में  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

Leave Your Comment

Click to reload image