छत्तीसगढ़ / रायपुर

सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर कही यह बड़ी बात

 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं। प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी से हम अनेक मंचों और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं। हम मांगे भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नितिन गडकरी को लेकर कही यह बात 

श्री भूपेश बघेल जी ने कहा कि गडकरी जी के साथ भी बैठता हूँ जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूूँ, फिर भी इतना कहना चाहता हूँ कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image