छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

छत्तीसगढ़ लापरवाही से 3 मंजिला इमारत गिरी,मची अफरा तफरी

बिलासपुर मंगला चौक में तीन मंजिला मेडिकल दुकान की बिल्डिंग गिर गई। इस बल्डिंग में श्रीराम मेडिकल स्टोर नाम से दुकान का संचालन होता रहा है। तड़के सुबह बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली है।


शहर के इस मुख्य चौक में सुबह 10 बजते ही भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसी स्थिति में एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। सुबह बिल्डिंग गिरने के कारण यह ज्ञात नहीं हुआ है कि बिल्डिंग के अंदर कोई व्यक्ति दबा है या नहीं कमला गैस एजेंसी के ठीक बाजू में श्रीराम मेडिकल स्टोर कि यह बिल्डिंग हुई धराशाई।

यह घटना सुबह लभगभ 6 बजे की बताई जा रही है। लोगो में भारी आक्रोश,नाला निर्माण को बताया जा रहा कारण। बिल्डिंग के किनारे से नाला निर्माण के लिए खोदा जा रहा था गड्डा। नगर निगम आयुक्त के बंगले से कुछ दूरी पर हुई है घटना। कोई अंदर दबा है या नहीं, पुष्टि नहीं हुई है। नाला निर्माण के कारण कमजोर हुआ है पिल्हर बिजली खंभा से लेकर ग्रिल,बोर्ड सड़क पर। बिल्डिंग को देखने लोगों की भीड़ लग गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image