छत्तीसगढ़ / रायगढ़

घर में घुसे कोबरा सांप को निकाल रहे थे बाहर, सर्पदंश से हो गई दो लोगों की मौत

 रायगढ़। जिले में घर में घुसे कोबरा को खदेड़ने के चक्कर में एक नहीं, बल्कि 2 ग्रामीणों को अपनी जिंदगी खत्म करनी पड़ गई। सर्पदंश से दो लोगों की मौत का यह मामला तमनार क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चिर्रामुड़ा में रहने वाले डेविड साहू अपने घर की सफाई काम के लिए गांव के ही रामनरेश सिदार को बुला रखा था। दोपहर में डेविड का भाई रविनाथ साहू घर के बाहर रामनरेश के साथ बैठकर बातें कर रहा था । इस बीच डेविड की बीवी कुंती अचानक बदहवास होकर भागते बाहर निकली और बताई कि कमरे के पास कोबरा घुसा है। फिर क्या, अपने घर जहरीले सांप के घुसने की खबर पाते ही रविनाथ भीतर गया तो रामनरेश भी उसके पीछे भागा।

दोनों ग्रामीणों ने कोबरा को घर से खदेड़ने की योजना बनाई। बेहद सावधानी बरतते हुए दोनों कमरे में कोबरा को भगाने की जुगत में थे कि विषैले सर्प ने रामनरेश को अपना शिकार बनाते हुए डस लिया। फिर, रविनाथ भी कोबरा के फन से नहीं बच पाया और वह भी सर्पदंश की गिरफ्त में आ गया। ऐसे में साहू परिवार ने आसपास के लोगों की सहायता से कोबरा को भगाने के बाद दोनों पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि मुंह से झाग निकालते हुए रामनरेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रामनरेश के साथ रविनाथ को अस्पताल लेकर गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण में ही रामनरेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सघन उपचार के बाद भी बिष का प्रभाव पूरे शरीर मे फैलने के कारण रविनाथ ने भी चन्द सांसें गिनते ही प्राण त्याग दिया। कोबरा के कहर से दो लोगों की मौत पर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image