छत्तीसगढ़
बस हादसे में बढ़ी मौत की संख्या, 3 की मौत, सीएम बघेल ने 4-4 लाख देने की घोषणा...घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राजधानी रायपुर जा रहे कार्यकर्ताओं से भरी एक बस आज तड़के बिलासपुर में हादसे का शिकार हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अम्बिकापुर से भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर रायपुर जा रही बस बिलासपुर के बेलतरा थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े एक हाइवा से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। बस में सवार अधिकांश लोग नींद में थे।
मृतकों के नाम (name )
जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जंमदई निवासी, सज्जन पिता सोहन उम्र 30 साल जाति विंझिया,, रूपदेव पिता सोनसाय उम्र 55 वर्ष, दोनों की मौत हो गई। घायल लीलू गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्रामपुर सहित पांच घायलों का अपोलो अस्पताल बिलासपुर में इलाज चल रहा है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं। इस मौके पर वे जहां राज्य को विकास की सौगात देने वाले है, वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है, जिसमें हिस्सा लेने पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता रायपुर पहुंच रहे है।प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में करीब दो घंटे रहेंगे। इस दौरान करीब 7500 करोड़ की सौगात देंगे। दोपहर 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक, इस सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी पहुंचेंगे। यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कि सहायता राशि देने की घोषणा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को पाँच पाँच लाख देने की घोषणा की है ।
सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर कही यह बड़ी बात
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं। प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी से हम अनेक मंचों और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं। हम मांगे भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नितिन गडकरी को लेकर कही यह बात
श्री भूपेश बघेल जी ने कहा कि गडकरी जी के साथ भी बैठता हूँ जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूूँ, फिर भी इतना कहना चाहता हूँ कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे।
प्रधानमंत्री का प्रभु श्रीराम के ननिहाल में स्वागत है : सीएम बघेल
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार सुबह राजधानी रायपुर पहुंचने पर पंडित रविशंकर शुक्ल हेलीपेड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी की। उन्होंने प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी भेंट की इस दौरान बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं। प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूँ। प्रधानमंत्री से हम अनेक मंचों में मिलते हैं और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं।
उन्होंने ने कहा कि हम मांगे भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता। मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूँ, जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूूँ, फिर भी इतना कहना चाहता हूँ कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे।
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 7500 करोड़ की सौगात, बोले- इससे जनता का जीवन होगा आसान
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर के साइंस कालेज मैदान में शुक्रवार को जनता को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा है। आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए है, कनेक्टिविटी के लिए है। ये उपहार छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए है, यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है।
मोदी ने कहा, भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे। यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा।सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत में हम सभी का दशकों पुराना अनुभव यही है कि जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर रहा, वहां विकास भी उतनी ही देरी से पहुंचा। इसलिए आज भारत उन क्षेत्रों में अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है, जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं।
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी लोगों के जीवन में आसानी, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी व्यापार कारोबार में आसानी, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी रोजगार के लाखों नए अवसरों का निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर यानी तेज विकास।
प्रधानमंत्री ने कहा, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और बहुत बड़ा लाभ है, जिस पर उतनी चर्चा नहीं होती। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है। जो सदियों तक अन्याय और असुविधा झेलते रहे उन तक भारत सरकार आज ये आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही है।
मोदी ने कहा, गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों की बस्तियों को आज ये सड़कें और रेल लाइनें जोड़ रही हैं। इन दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को, माताओं-बहनों को आज अस्पताल पहुंचने में सुविधा हो रही है।
उन्होंने कहा, 9 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के 20% से अधिक गांवों में किसी तरह की मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, आज ये घटकर लगभग 6% रह गई है। इनमें से अधिकतर जनजातीय और नक्सल हिंसा से प्रभावित गांव हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, गांवों को भी अच्छी 4G कनेक्टिविटी मिले, इसके लिए भारत सरकार 700 से अधिक मोबाइल टॉवर लगवा रही है। इनमें से करीब 300 टॉवर का काम करना शुरू कर चुके हैं। आज छत्तीसगढ़ 2-2 इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है। रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर और रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर इस क्षेत्र का भाग्य बदलने वाले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी कर रहे कार्यक्रम को संबोधित, देखें लाइव वीडियो
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। यहां पीएम राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में करीब 7500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं।
BREAKING: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ में किया स्वागत, देखे तस्वीरें
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंच चुके हैं. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने पीएम का स्वागत कियायहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सभास्थल (साइंस कॉलेज मैदान) के लिए रवाना हो गये हैं. साइंस कॉलेज मैदान पर बने हेलीपेड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंच चुके हैं. जहां वे पीएम मोदी की अगवानी करेंगे. डिप्टी CM टीएस सिंहदेव भी साथ में मौजूद हैं. सीएम भूपेश और डिप्टी सीएम सिंहदेव PM के साथ शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.

रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत, देखिए VIDEO
रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंच चुके हैं. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने पीएम का स्वागत किया.यहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सभास्थल (साइंस कॉलेज मैदान) के लिए रवाना हो गये हैं. साइंस कॉलेज मैदान पर बने हेलीपेड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंच चुके हैं. जहां वे पीएम मोदी की अगवानी करेंगे. डिप्टी CM टीएस सिंहदेव भी साथ में मौजूद हैं. सीएम भूपेश और डिप्टी सीएम सिंहदेव PM के साथ शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.
क्या देंगे रायपुर को सौगात ?
अवसंरचना विकास को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री लगभग 6,400 करोड़ रूपए की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली परियोजनाओं में शामिल हैं – जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रायपुर-कोडेबोड़ खंड की 33 कि.मी. लंबी 4 लेन वाली सड़क, आदि. पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा, यह खंड, जगदलपुर के निकट स्थित इस्पात संयंत्रों के लिए कच्चे माल तथा तैयार उत्पादों की आवाजाही का अभिन्न अंग है और लौह अयस्क समृद्ध क्षेत्रों से परिवहन सम्पर्क की सुविधा प्रदान करता है. प्रधानमंत्री एनएच-130 के बिलासपुर-अंबिकापुर खंड के 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर-पथरापाली खंड पर निर्मित 4-लेन की सड़क का लोकार्पण करेंगे. यह उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच परिवहन सम्पर्क को बेहतर बनाने में मदद करेगा और आसपास के क्षेत्रों में स्थित कोयला खदानों को परिवहन की सुविधा प्रदान करके कोयले की आवाजाही को बढ़ावा देगा.
प्रधानमंत्री 6-लेन वाले ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ खंड के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इनमें शामिल है – एनएच-130 सीडी पर 43 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले झांकी-सरगी खंड का विकास; एनएच-130 सीडी पर 57 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले सरगी-बसनवाही खंड का विकास और एनएच-130 सीडी पर 25 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले बसनवाही-मारंगपुरी खंड का विकास. 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन सुरंग एक प्रमुख घटक है – उदंती वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में वन्यजीवों के आसान आवागमन के लिए 27 रास्ते और 17 बंदर छतरियों का निर्माण. इन परियोजनाओं से धमतरी स्थित चावल मिलों और कांकेर के बॉक्साइट समृद्ध क्षेत्रों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी और इससे कोंडागांव के हस्तशिल्प उद्योग को भी लाभ होगा. कुल मिलाकर, ये परियोजनाएं क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहन प्रदान करेंगी.
प्रधानमंत्री 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे 750 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है. इससे बंदरगाहों से छत्तीसगढ़ के उद्योगों के लिए कोयला, इस्पात, उर्वरक और अन्य वस्तुओं का परिवहन आसान हो जाएगा. वे केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 290 करोड़ रुपये की लागत से विकसित नई रेलवे लाइन भिलाई स्टील प्लांट को दल्ली राजहरा और रावघाट क्षेत्रों की लौह अयस्क खदानों से परिवहन सुविधा प्रदान करेगी और घने जंगलों से होकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ के दूरदराज के इलाकों को जोड़ेगी.
प्रधानमंत्री कोरबा में 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे.
[video width="640" height="368" mp4="https://just36news.com/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Video-2023-07-07-at-10.18.40.mp4"][/video]
छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय, कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून के दोबारा सक्रिय होने के बाद अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। प्रदेशभर में एक सेमी से लेकर सात सेमी तक बारिश दर्ज की गई। वहीं, शुक्रवार को भी प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि रायपुर जिले में बादल छाए रहेंगे और शाम-रात तक बारिश के आसार हैं। वहीं, एक से दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश की संभावना है। इसी बीच प्रदेशभर में अगले चौबीस घंटे तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है।
24 घंटे के बाद तापमान में होगी क्रमिक गिरावट
वहीं, इसके बाद क्रमिक गिरावट होती रहेगी। इसी बीच गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस कबीरधाम में दर्ज किया गया। वहीं, रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम रहा। वहीं, प्रदेशभर में अधिकतम तापमान पेंड्रा रोड को छोड़कर अन्य जिलों में तापमान सामान्य से एक से चार डिग्री सेल्सियस तक कम रहा।
दो सिस्टमों की सक्रियता से वर्षा
एक मानसून ट्रफ अब बीकानेर, कोटा, रायसेन, मंडला, अंबिकापुर, बालासोर से होकर पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खड़ी तक जाती है। इसके अलावा एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1.5 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है, जो कि दक्षिण पूर्व दिशा की ओर ऊंचाई तक झुका हुआ है। इसकी वजह से बारिश के आसार बन रहे हैं।
जानिए, कहां कितनी हुई बारिश
सिमगा, कोंडागांव में सात सेमी, लोरमी पांच सेमी, पथरिया, तिल्दा, लाभांडी, साजा में चार सेमी, नवागढ़, बिलासपुर, बेमेतरा, शिवरीनारायण, भाटापारा, मुंगेली, कांकेर, कटघोरा, जांजगीर में तीन सेमी, बलौदा, गरियाबंद, मस्तूरी, छिंदगढ़, रायपुर, पाली, कोरबा में दो सेमी, जबकि अन्य स्थानों में एक और एक सेमी से कम वर्षा दर्ज की गई।
प्रदेश के प्रमुख शहरों में ऐसा रहेगा तापमान
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 30.0 24.0
बिलासपुर 31.6 26.0
अंबिकापुर 32.0 26.1
दुर्ग 29.8 25.0
राजनांदगांव 29.0 26.3
जगदलपुर 26.8 24.5
प्रधानमंत्री मोदी आज रायपुर में, दो घंटे में 7500 करोड़ की देंगे सौगात...देखें शेड्यूल
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। पीएम 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ को ढेर सारे सौगात की बिसात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सुबह 10.50 बजे साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर रैली से पहले छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। रायपुर में देर रात से मौसम बिगड़ा हुआ है। लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर में बारिश के आसार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर में 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंच रहे पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- रायपुर-खरियार रोड रेललाइन दोहरीकरण, लागत- 750 करोड़, लंबाई- 103 किमी
- फोरलेन बिलासपुर- पतरापाली, एनएच-130, लागत- 1261 करोड़, लंबाई-53 किमी
- रावघाट प्रोजेक्ट में केवटी-अंतागढ़ लाइन, लागत- 290 करोड़, लंबाई- 17 किमी
- इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट, कोरबा, क्षमता-17 हजार एलपीजी सिलेंडर प्रतिदिन
- फोरलेन रायपुर- कोड़ेबोड़ खंड, एनएच-30, लागत- 988 करोड़, लंबाई-33 किमी
पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
6-लेन सरगी बासनवाही (एनएच 130 सीडी) लागत- 1471 करोड़, लंबाई- 57 किमी
6-लेन झांकी- सरगी (एनएच 130 सीडी) लागत- 1368 करोड़, लंबाई- 43 किमी
विशाखापट्टनम कॉरिडोर, बासनवाही-मारंगपुरी (एनएच 130 सीडी) लागत- 1307 करोड़, लंबाई- 25 किमी
मोदी की सभा में शामिल होने आ रहे कार्यकर्ताओं की बस हुई हादसे का शिकार...2 की मौत
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर आने वाले हैं। आज छत्तीसगढ़ को 76 हजार करोड़ की सौगात मिलने जा रही है। इस दौरान पीएम मोदी एक बड़ी सभा भी करने वाले हैं। प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अन्य जिलों से भी आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि मोदी की सभा में शामिल होने के लिए आ रही एक बस सड़क हादसा का शिकार हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर से सभा में लोगों को लेकर आ रही बस रतनपुर के बेलतारा के पास ट्रेलर से टकरा गई। इस बादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत 12 लोग घायल हो गए हैं।
बता दें कि यह बस अंबिकापुर से राजधानी रायपुर आ रही थी। इसी दौरान बेलतरा के पास हाइवे में एक हाइवा ने बस को जबरदस्त टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस में 40 लोग सवार थे।
17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात-आंधी का येलो अलर्ट,मौसम विभाग ने दी चेतावनी…
IMD Alert, Today Weather Update : देशभर के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है। लगातार कई राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की जा रही है। वहीं कुछ राज्यों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया। हालांकि 48 घंटे में कई राज्यों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेंगे।इसके साथ ही गरज चमक आंधी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम सहित बिहार , झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, राजधानी दिल्ली सहित उत्तराखंड हिमाचल आदि राज्य में भी बारिश की गतिविधि शुरू हो गई है। बारिश की गतिविधि शुरू होने के साथ ही मानसूनी बारिश का असर भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 1 हफ्ते तक क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
UP : 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में मौसम बदल गया है। 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ गाजियाबाद में गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि बिहार के 25 से अधिक जिलों में भारी बारिश के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही आंधी कभी पूर्वानुमान जताया गया है। झारखंड पश्चिम बंगाल में गरज चमक के साथ मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में वज्रपात भी पूर्वानुमान जताया गया है।
मौसम प्रणाली
मौसम प्रणाली की बात करें तो एक रेखा उत्तर प्रदेश से होते हुए राजस्थान केचूरू तक पहुंच रही है जबकि एक अन्य रेखा राजस्थान से सीधे करते हुए केरल तक आगे बढ़ रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी की गतिविधि जारी है। जिसके कारण मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में भी मौसम बदलने का पूर्वानुमान जताया गया है।
अगले 5 दिनों तक बारिश की गतिविधि जारी
हरियाणा, पंजाब सहित राजधानी दिल्ली में भी अगले 5 दिनों तक बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है जबकि मानसून के आगे बढ़ने के लिए मौसम अनुकूल बताया जा रहा है। जल्द ही राजस्थान के सभी क्षेत्र सहित पंजाब हरियाणा जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख में मानसून की रफ्तार तेज होने वाली है। राजस्थान गुजरात में भारी बारिश के लिए फिलहाल लोगों को 3 दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। इसके साथ ही गोवा महाराष्ट्र में बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है।
इन क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट
इन क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इतना ही नहीं जल्द ही मौसम परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है।आंध्र उड़ीसा के कई क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। आंध्र और उड़ीसा में लगातार भारी बारिश की गतिविधि देखी जा रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 15 जुलाई के बाद क्षेत्रों में मौसम में परिवर्तन होंगे। साथ ही 25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। इतना ही नहीं बारिश के साथ ही आंधी का पूर्वानुमान जताया गया है। जिन राज्य में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उन राज्यों में बिहार के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, आंध्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा शामिल है। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में बारिश देखी जा सकती है।
मौसम अलर्ट
- कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
- अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और कर्नाटक, मराठवाड़ा, में आंधी और बिजली गिर सकती है।
- अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
- ओडिशा, गुजरात राज्य, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा संभव है।
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर तूफान, बिजली गिरने और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है।
भूपेश सरकार इस तारीख को कर सकती है एक लाख कर्मियों के नियमितीकरण की घोषणा...जानिए कब हो सकती है नियमितीकरण की घोषणा…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक लाख से ज्यादा संविदा, दैनिक वेतन भोगी और अनियमित कर्मचारी करीब पौने पांच साल से नियमितीकरण की राह देख रहे हैं। उन्हें उम्मीद था कि गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार इस पर कोई फैसला लेगी। कैबिनेट की बैठक से दो दिन पहले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी इसको लेकर संकेत दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बीच सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट की बैठक में इस पर बात हुई है। सरकार नियमितीकरण का वादा पूरा करेगी, लेकिन इसकी घोषणा अभी वक्त लग सकता है।
बताया जा रहा है कि सरकार भी अपने इस वादा को पूरा करने की दिशा में 2019 से ही प्रयास कर रही है, लेकिन विभागों से पूरी जानकारी नहीं मिलने के कारण मामला अटका हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) 2019 से ही सक्रिय है। बीते चार वर्षों जीएडी ने कई बार विभागों को पत्र लिखकर उनके यहां कार्यरत संविदा, दैवेभो और अनियमित कर्मचारियों की जानकारी मांग चुका है। विभागीय अफसरों के अनुसार अभी तक केवल 24 विभागों ने ही पूरी जानकारी भेजी है। बाकी 23 विभागों से अभी तक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
जानिए... कब होगी नियमितीकरण की घोषणा
कांग्रेस ने 2018 के अपने जन घोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा किया था। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार ऐसे में सरकार अपना यह वादा पूरा भी करेगी, लेकिन इसकी घोषणा अगले महीने होगी। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल इसकी घोषणा कर सकते हैं।
तीन दिन से हड़ताल पर बैठे हैं संविदा कर्मचारी
राज्य भर के 45 हजार संविदा कर्मी तीन दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि वे बीते साढ़े चार साल से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं सरकार के मेनिफेस्टो में भी उनके नियमितीकरण की बात थी पर अब तक सरकार ने इस दिशा में कमेटी बनाने के अलावा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है उनकी मांगों पर सरकार के ध्यान नहीं देने की वजह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।
रिश्ते शर्मसार : कलयुगी बेटे ने गला घोंटकर मां को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़। जिले में माँ-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ एक अधेड़ महिला को बेटे ने मारपीट कर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मामला लैलूंगा थाना के ग्राम कमरगा का है।गांव के सरपंच दर्शन सिदार ने बताया कि 4 जुलाई के सुबह गांव के सर्वे सिदार ने उसकी मां कमला सिदार (56 साल) के साथ मारपीट करने की जानकारी मिलने पर सर्वे सिदार के घर जाकर देखा। घर में सर्वे सिदार मौजूद था। जिसने बताया कि सुबह शराब पीकर घर लौटा तो मां उसे काम धाम नहीं करते हो कह कर ताना दी, जिससे नाराज होकर आवेश में आकर आरोपी सर्वे सिदार ने घर में रखे सराई लकड़ी से मारपीट किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचानामा कार्यवाही कर पीएम के लिए भेजा है। आरोपी सर्वे सिदार के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज़ कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं आरोपी के मेमोरेंडम पर सराई लकड़ी की जब्त किया गया। आरोपी सर्वे सिदार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
टीएस सिंहदेव बने उप मुख्यमंत्री, अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित...
रायपुर। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का उप मुख्यमंत्री नियुक्त करने के संबंध में जारी अधिसूचना गुरुवार को छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सलाह पर त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव को छत्तीसगढ़ राज्य का उप मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।
राज्यपाल से मिले उपमुख्यमंत्री
रायपुर । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से गुरुवार को राजभवन में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव ने भेंट की और राज्य से जुडे़ विषयों पर चर्चा की।
9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया? : कांग्रेस
प्रधानमंत्री मोदी से कांग्रेस ने पूछे 21 सवाल
रायपुर । कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रदेश और देश ज्वलंत विषयों पर 21 सवाल पूछे है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की ओर से पूछे गये सवालों को प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पत्रकार वार्ता कर मीडिया के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि 9 साल का रिकार्ड है प्रधानमंत्री मोदी सवालों के उत्तर तो नहीं देते है लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हम प्रधानमंत्री से इन सवालों को पूछना चाहते है।
प्रधानमंत्री आपने 2014 में देश की जनता से अच्छे दिन लाने का वायदा किया था लेकिन आपका कार्यकाल देश का सबसे बदहाल शासनकाल साबित हुआ। देश की अर्थव्यवस्था तबाह है बेरोजगारी चरम पर है, संस्थागत भ्रष्टाचार से सरकारी तंत्र कमजोर हो गया। देश की जनता को आप से इन सवालो के जवाब की अपेक्षा है।
कांग्रेस के सवाल...
1 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था लेकिन 3285 दिन में भी महंगाई कम क्यों नहीं हुई?
2 7 नवंबर 2013 को कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वायदा किया था हरेक खाते में 15 लाख आयेंगे। 15-15 लाख रुपया जनता के खाते में कब आयेंगे?
3 9 साल में विदेश से कितना कालाधन वापस आया?
4 दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादानुसार 18 करोड़ रोजगार युवाओं को कब मिलेगा?
5 किसानों की आमदनी दुगुनी कब होगी? उपज की कीमत लागत मूल्य से डेढ़ गुना कब मिलेगा?
6 अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घट गये है फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम कम क्यों नहीं हो रहे है?
7 उज्जवला के हितग्राहियों के सिलेंडर कब भरेंगे?
8 9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया?
9 अडानी की सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रू. किसके है? इस पर आप चुप क्यों है?
10 चीन भारतीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करवा रहा केंद्र सरकार मौन क्यों है? प्रधानमंत्री जी लाल आंख कब दिखायेंगे?
11 मणीपुर जल रहा है केंद्र सरकार मौन क्यों है?
12 मणीपुर चुनाव के लिये हेमंता विश्व शर्मा और राम माधव ने उग्रवादियों से मदद ली थी उसकी जांच कब करायेगी केंद्र सरकार?
13 पहलवान बेटियों से शोषण करने के आरोपी बृजभूषण सिंह को अब तक क्यों गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
14 आदिपुरूष फिल्म पर केंद्र ने बैन क्यों नहीं लगाया? फिल्म बनाने वाले को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
15 छत्तीसगढ़ के उद्योगों को कोल का आबंटन कब होगा?
16 देशभर में रेलवे की यात्री सेवाओं को बदहाल क्यों कर दिया गया है? रेलगाड़ी की लेटलतीफी, निरस्तीकरण कब बंद होगा?
17 राजभवन में लंबित छत्तीसगढ़ नवीन आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर कब होगा?
18 देश में प्रस्तावित रामायण सर्किट से छत्तीसगढ़ को क्यो अलग रखा गया है।
19 छत्तीसगढ़ सरकार को केन्द्र से लंबित देनदारी विभिन्न विभागो की 55000 करोड की राशि कब तक मिलेगी?
20 छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलो के खर्च राज्य सरकार को (11000 करोड़ लगभग) माफ कब करेंगे?
21 झीरम नरसंहार की फाइल एन.आई.ए. राज्य सरकार द्वारा गठित एस.आई.टी. को क्यों नहीं वापस कर रही है?
पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, अजय साहू, ऋषभ चंद्राकर, सत्यप्रकाश सिंह उपस्थित थे।
रायपुर में बनेगा 100 करोड़ का क्रिटिकल केयर यूनिट! स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने किया शिलान्यास
रायपुर। रायपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने क्रिटिकल केयर यूनिट की शुरुआत की है। एम्स में इस यूनिट को तैयार किया जाएगा। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री ने इसका शिलान्यास किया। यहां मंडाविया ने एम्स के शिक्षकों और छात्रों से बातचीत की। संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर एम्स की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण भी केंद्रीय मंत्री ने किया।
कार्यक्रम में रायपुर के सांसद सुनील सोनी, सांसद सरोज पांडे भी मौजू रहीं।
मनसुख मंडाविया को रायपुर एम्स के डॉक्टर्स ने कई तरह की सुविधाएं बढ़ाने के सुझाव दिए। जिनमें कैंसर, हार्ट पेशेंट से जुड़ी सुविधाएं, इमरजेंसी से जुड़े मामले शामिल थे। मंत्री ने इस पर रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन एम नागरकर को कंप्लीट प्रपोजल बनाकर भेजने को कहा है, जिस पर जल्द ही केंद्र सरकार कोई निर्णय करेगी ।
ऐसा होगा रायपुर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक
एम्स में गेट नंबर एक के पास पीएमआर बिल्डिंग के सामने क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसमें अति गंभीर रोगियों को त्वरित चिकित्सा प्रदान करने का प्रस्ताव है। स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा केंद्र सरकार हर नागरिक के स्वास्थ्य पर काम कर रही है। स्वस्थ्य समाज से समृद्ध राष्ट्र बनेगा। एम्स रायपुर में 100 करोड़ के खर्च से एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक शुरू किया जाएगा। यहां 100 से अधिक बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर जैसी सुविधा होगा।
जब देश में कोविड की समस्या आई तो हमने पाया कि देश में हेल्थ सेक्टर में गैप किस तरह के हैं। इस लिए पूरे देश में इस तरह के क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनेंगे। देश में कोई एमरजेंसी हो तो ये सेंटर काम आएगा, इमरजेंसी न हो और मरीजों को सुविधा मिलती रहेगी। देश के 750 जिलों में इसी तरह 100 करोड़ खर्च करके 4 साल में इनका निर्माण पूरा किया जाएगा। आज रायपुर में इसकी शुरुआत हो गई है, ये सेंटर जल्द ही बनकर तैयार होगा रायपुर और छत्तीसगढ़ के मरीजों के लिए उपयोगी होगा।
देश में मिलेगी मेडिकल स्टूडेंट को सुविधा
जब स्वास्थ्य मंत्री ने स्टूडेंट्स से बात-चीत की तो बताया कि हमने आठ में मेडिकल सीट्स को डबल किया। जो कमर्शियल संस्थान थे जो सिर्फ लूटने का काम करते थे, जहां अच्छी पढ़ाई नहीं होती थी ऐसे सेंटर्स को बंद किया। चैरेटी वाले बड़े अस्पतालों की मीटिंग हमने बुलाई इसमें सत्य साईं, ब्रीच कैंडी, जसलोक जैसे अस्पता थे। हमने इन्हें कहा कि, मेडिकल कॉलेज शुरू करें। आप फीस बढ़ाकर लूटने का काम नहीं करेंगे, हमने रूल्स बदले काम करने का मौका दिया, कहा कि छात्रों से लूट नहीं चलाएंगे सेवा करेंगे। आज देश में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए सभी सुविधाएं हैं क्यों विदेश जाना यहां सुविधा मिलनी चाहिए। चालू वर्ष में हमने 54 नए कॉलेज बनवाए हैं।
स्टूडेंट्स से मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने एक रोचक बात कही- आज मैं यहां आया, कई लोगों को लगा होगा नेता आ रहे हैं। नेता कैसा होता है एक बड़ा जब्बा पहन होगा,बड़ी तोंद होगी, बंडी पहनी हो ऐसी कल्पना करते हो न..। स्वाभाविक रूप से मन में आता, कई लोगों को उत्सुक्ता होगी मंत्री से मिलें। कुछ सोच रहे होंगे कि हमारा डेढ़ घंटा बिगड़ा जाने की इच्छा नहीं थी साहब ने कहा है तो जाना होगा। लेकिन दोस्तों डेमोक्रेसी में पॉलिटिकल और ब्यूरोक्रेटिक विंग से डेमोक्रेसी बनती है। जो लीडर है उसमें कुछ प कुछ ऐसा है कि वो लीड करने के योग्य है।