छत्तीसगढ़
पीएम मोदी कल मुंगेली और महासमुंद में आम सभा को करेंगे संबोधित,यहां जाने पूरा कार्यक्रम
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कुल 90 में से 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने अब इसके लिए तैयार की गई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में पीएम मोदी कल यानी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मुंगेली और महासमुंद का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे।प्रस्तावित कार्यक्रम के पीएम मोदी सुबह 10:15 को रायपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां से मुंगेली के लिए रवाना होंगे। मुंगेली में 11 बजे पीएम मोदी की चुनावी सभा होगी। मुंगेली में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी महसमुंद के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी 12:45 बजे महासमुंद में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद पीएम वापस रायपुर पहुंचेंगे और 2: 05 बजे यहां से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
दिपावली पर महिलाओं को मिलेगा तोहफा : महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस कर सकती है बड़ी घोषणा
रायपुर। भाजपा के महतारी वंदन योजना पर घमासान छिड़ चुका है। कांग्रेस ने इसे भाजपा का पूरा ना होने वाला घोषणा बताया है,वहीं भाजपा ने इसे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चुनावी फैक्टर बताया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को फार्म भरवाकर उन्हें भ्रमित किया जा रहा है। यह आचार संहिता का उल्लंघन हैं। कांग्रेस के सवाल पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को महिलाओं को चिंता नहीं है।
इसी बीच भाजपा की सरकार बनने के बाद विवाहित महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपये देने की घोषणा की है । अब कांग्रेस दीपावली के शुभ अवसर पर 15000 महिलाओं को देने का ऐलान कर सकती है ।
कांग्रेस ने महतारी वंदना योजना को लेकर सवाल उठाए
कांग्रेस ने महतारी वंदना योजना को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने पत्रकारवार्ता में कहा, इस योजना को लेकर भाजपा की ओर से विज्ञापन दिया जा रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ में किसी भी विभाग में इस प्रकार की योजना संचालित नहीं है। दूसरी बात यह है कि यह फार्म कौन से विभाग में जमा किया जाएगा और सक्षम अधिकार कौन है, इसका जिक्र भी फार्म में नहीं किया गया है। भाजपा सिर्फ जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं।अकबर ने पूछा कि जिन 20 विधानसभा चुनाव में चुनाव हो चुके हैं, वहां यह फार्म क्यों नहीं भरवाया जा रहा है? भाजपा चुनाव और वोट मांगने के लिए यह योजना चलाई जा रही है।उन्होंने कहा, कांग्रेस ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन ने कहा, 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहले ही घंटे में लगभग 20 लाख किसानों का लगभग 10 हजार करोड़ कर्ज माफ किया गया। 2023 में हमारे घोषणा पत्र में हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा गया है।
टाटा शोरुम सर्विस सेंटर में लगी भयंकर आग, जलकर खाक हुई कई वाहन, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
कोरबा। शहर के एक टाटा शोरुम के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते 2 कार जलकर खाक हो गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर में संचालित टाटा शोरुम के सर्विस सेंटर की है. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है.
सर्विस सेंटर में आग लगते ही अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास में जुटी. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
कांग्रेस की बड़ी जीत होगी: दीपक बैज
सूरजपुर। दूसरे चरण के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इसी क्रम में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सूरजपुर के दौरे पर पहुंचे। जहां वे सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा में आम सभा को संबोधित करेंगे। सबसे पहले प्रतापपुर विधानसभा के धरमपुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने पहले चरण के चुनाव में भी कांग्रेस के ज्यादा सीटें आने की बात कही है।
बता दें कि प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 43 सालों से कांग्रेस प्रेम सिंह टेकाम पर विश्वास जताती आई थी। इस बार कांग्रेस ने इस विधानसभा क्षेत्र से नई महिला प्रत्याशी पर दांव खेला है। वहीं प्रेम सिंह के नाराजगी पर उन्होंने कहा कि वह पूरी ईमानदारी से कांग्रेस का काम कर रहे हैं और आने वाले समय में पार्टी भी उन पर ध्यान देगी।
मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु की मौत, जानें क्या है मामला
कोरबा। छत्तीसगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज में एक नवाजत शिशु की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मच गया है। वहीं परिजनों ने ड्यूटी में तैनात नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि नाइट शिफ्ट में नींद में नर्स ने शिशु को अधिक मात्रा में दवा दिया, जिससे नवजात की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बालको निवासी प्रसूता पुतुम सिंह के परिजनों ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। पुलिस परिजनों का बयान ले रही है। नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अनमोल मधुरमीय ने बताया, दो डॉक्टर समेत पांच सदस्यीय टीम जांच कर रही है। 10 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। लापरवाही पाई गई तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस के 5 साल का रिपोर्ट कार्ड देखा जाए तो जीरो बटा सन्नाटाः राजनाथ
सरगुजा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सलगवां कला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के 5 साल का रिपोर्ट कार्ड देखा जाए तो वो जीरो बटा सन्नाटा है, इसलिए अब कांग्रेस की विदाई का समय आ गया है।
अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 5 साल 30 टक्का-भूपेश कक्का की सरकार चलाई। कांग्रेस ने सिर्फ सट्टा का धंधा किया और गरीबों को लूटने का काम किया। बता दें कि दूसरे चरण के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।
‘मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए’… बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – हमारे लोगों को धमकी दी जाती है, 14 नवंबर को करूंगा खुलासा
रायपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मै मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया से आहत हूं। मुख्यमंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। मुझे 7 बार रायपुर की जनता ने चुना है। सीएम की कृपा से मै मंत्री नहीं था।
उन्होंने कहा कि जिन शब्दों का उपयोग हुआ है किसी को ऐसे शब्द नहीं उपयोग करना चाहिए। मै मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा और निर्वाचन आयोग में भी शिकायत दर्ज करूंगा। मेरा उनको चैलेंज है कि मै उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा, सीट का निर्णय वह करेंगे, मै ताल ठोक रहा हूं वह भी ताल ठोकें।
उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पैसे वालों के हो गए है, जिनके ऊपर शराब माफिया के आरोप और हत्या के आरोप है, सीएम बघेल उनके हो गए है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ को ऐसे लोगों के हाथ में सौप दिया है। वे अब माफियाओं के सरताज हो गए है। मुख्यमंत्री ने रायपुर दक्षिण का चुनाव ठेका में एजाज ढेबर और अनवर ढेबर को दे दिया है।
बृजमोहन ने कहा कि रायपुर मेरा घर है। मेरा सबसे अच्छे संबंध हैं। रायपुर में कोई नहीं कह सकता कि मैने किसी के साथ भेद भाव किया हो। कांग्रेस अब माफियाओं के संरक्षक हो चुके हैं। चुनाव भी ठेके पर दिए जाते हैं, यह पहली बार सुन रहा हूं। हमारे लोगों को धमकी दी जाती है। 14 नवंबर को खुलासा करूंगा की किसे धमकी दी गई है।
बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया बाकी आरोपियों को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया। महापौर के वार्ड में ऐसा क्यों? मै मुख्यमंत्री से जवाब चाहता हूं। मुख्यमंत्री जी आप अपने वरिष्ठ विधायक साथी के खिलाफ जो अपशब्दों का उपयोग किया उसके लिए आपको शर्मिंदगी है।
पड़ोसी ने बुजुर्ग को कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट...जानिए क्या है पूरा मामला
जांजगीर चांपा। जिले के नारियरा गांव में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने नगर सैनिक के पिता की कुल्हाड़ी और हसिया से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिवार वालों ने नौकरी और मुआवजे के मांग लेकर रात में शव रखकर प्रदर्शन किया। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार, धरमलाल राठौर और बेटे नगर सैनिक अमित राठौर ने अपने पड़ोसी संतराम पटेल से जमीन खरीदा था। जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। मृतक ने थाने में आरोपी द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को धरमलाल खेत में काम कर रहा था। तभी संतराम ने अपने कुल्हाड़ी और हसिया से उस पर हमला कर दिया
घटना में धरमलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी संतराम पटेल फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम विक्रांत अंचल, नायब तहसीलदार, एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों को समझाइश दी गई, तब मामला शांत हुआ। हालांकि ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को KSK प्लांट में नौकरी और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
आम आदमी पार्टी का तहसील में पदस्थ कार्यालय सहायक कर रहा था प्रचार, कलेक्टर ने किया निलंबित
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान शासकीय कर्मचारी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मंदिर हसौद तहसील में पदस्थ कार्यालय सहायक दिनेश कुमार गोस्वामी को निलंबित कर दिया।
शासकीय कर्मचारियों को सर्विस में किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की मनाही होती है, लेकिन दिनेश कुमार क्षेत्र में घूम-घूमकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता को प्रोत्साहित कर रहा था। राजनीतिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत पर आरंग एसडीएम ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद कलेक्टर डॉ. भुरे ने सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की। निलंबन अवधि में गोस्वामी को जिला निर्वाचन कार्यालय, सामान्य निर्वाचन शाखा में संलग्न किया गया है।
विधायक बृजमोहन अग्रवाल से बदसलूकी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area)स्थित एवरग्रीन चौक के पास चुनाव प्रचार करने निकले रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी (candidate) तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल (BJP leader Brijmohan Agarwal) के साथ गुरुवार को हुई बदसलूकी तथा झूमा झटकी मामले में पुलिस (Police)ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार (arrested)करने की बात कह रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ 294, 506, 323 तथा 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बृजमोहन अग्रवाल के साथ झूमा झटकी, बदसलूकी करने के आरोप में मोहम्मद साजिद उर्फ चिंटू को गिरफ्तार (Mohammad Sajid alias Chintu arrested) किया गया है।
गौरतलब है कि, विधायक अग्रवाल चुनाव प्रचार करने के लिए बैजनाथ पारा निकले थे, तभी मोहम्मद साजिद तथा उसके साथियों ने बृजमोहन अग्रवाल के साथ झूमा झटकी करते हुए बदसलूकी की थी, तब बृजमोहन की सुरक्षा में तैनात पीएसओ उन्हें पास के एक मदरसे में सुरक्षित लेकर गए। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली थाने पहुंचे और जमकर धरना प्रदर्शन किया और थाने का घेराव किया था। बृजमोहन अग्रवाल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, राजेश मूणत सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और प्रत्याशी थाने पहुंचे थे।
दिवाली से पहले मातम में बदलीं घर की खुशियां, सांप काटने से दो वर्षीय मासूम की मौत
जांजगीर। जिले के ग्राम पेंड्री में दुखद घटना सामने आई है जहां एक परिवार के लिए दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई है। दरअसल दो वर्षीय मासूम अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। इस घटना के बाद परिजन बच्चा को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने पहली जांच में उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम के माता-पिता कमाने खाने के लिए बाहर गए हुए हैं और वे अपने नाना के घर रहता है। बहरहाल, मामले में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
मंत्री गुरु रुद्र के काफिले पर पथराव करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा। जिले में 8 नवंबर की रात्रि करीबन 09.45 बजे राज्य के पीएचई मंत्री व नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नवागढ़ थाने से मिली जानकारी अनुसार 8 नवंबर की रात को गुरु रुद्र कुमार ग्राम झाल से नवागढ़ वापस आ रहे थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गुरु रुद्रकुमार के काफिले पर पथराव किया गया। इसे लेकर थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 336, 427, 34 कायम कर विवेचना में लिया गया।
उसके बाद कार्यक्रम छोड़कर तीनों ठाकुर देव चौक के पास आ गए और अंधेरे में बैठकर शराब पीने लगे। कुछ देर बाद जब गुरु रुद्र कुमार की काफिला वहां से गुजर रहा था तब शराब के नशे में इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया। तीनों आरोपी को 10 नवंबर को गिरफ्तार कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। किया गया है। मामले की जांच जारी है।
10वीं-12वीं के प्रश्नपत्र जिला स्तर पर होंगे तैयार, व्हॉट्सऐप-ईमेल से भेजे जाएंगे पर्चे
रायपुर । जिले के शासकीय स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा की छहमाही परीक्षाएं 7 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी। इस बार बोर्ड कक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र जिला स्तर पर तैयार होंगे।जिला शिक्षा कार्यालय दसवीं और बारहवीं के प्रश्नपत्र तैयार करेगा। इसके बाद इन्हें स्कूलों में पेपर शुरू होने के कुछ देर पहले ही व्हॉट्सऐप अथवा ईमेल के जरिए भेज दिया जाएगा। स्कूल इनके प्रिंट आउट निकालकर छात्रों को वितरित करेंगे। वहीं 9वीं और 11वीं के प्रश्नपत्र शाला स्तर पर ही तैयार होंगे। प्रश्नपत्र जिला स्तर पर तैयार किए जाएंगे, लेकिन इनका मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर ही होगा।छहमाही परीक्षाओं के लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा समय-सारिणी जारी कर दी गई है। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित समय- सारिणी में ही करें। नवमी और दसवीं की परीक्षाएं 7 दिसंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेंगी, जबकि ग्यारहवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 7 से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा छहमाही परीक्षाओं के प्रश्नपत्र तैयार करने के लिए शिक्षकों का समूह तैयार किया गया है। इस कोर ग्रुप में विशेषज्ञ शिक्षकों को जगह दी गई है। शाला स्तर पर प्रश्नपत्र तैयार किए जाने की स्थिति में प्रत्येक विद्यालय के प्रश्नपत्र का स्तर पृथक- पृथक होता है। इससे छात्रों का एक स्तर पर मूल्यांकन नहीं हो पाता है । वार्षिक परीक्षाओं के लिए योजना बनाने में इससे दिक्कतें आती हैं। इन सभी चीजों को देखते हुए फैसला लिया गया है कि सभी स्कूलों को एक समान प्रश्नपत्र वितरित किए जाएं, ताकि छात्रों का मूल्यांकन एक स्तर हो सके। इंग्लिश और हिंदी माध्यम विद्यालयों के लिए समय अलग-अलग रखा गया है । इंग्लिश माध्यम विद्यालयों की परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे तक संचालित होंगी, जबकि हिंदी माध्यम विद्यालयों में परीक्षा का समय दोपहर 12 से 3 बजे तक रखा गया है।रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि, यह व्यवस्था हमने गुणवत्ता के लिए की है। इससे विद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन की वास्तविक स्थिति का ज्ञान हो सकेगा। इसके आधार पर हमें वार्षिक की तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।
छग की कॉंग्रेस सरकार ने महिलाओ का मान बढ़ाया- स्मिता बघेल
पाटन। मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल की पुत्री स्मिता बघेल ने सोमवार को नगर पंचायत पाटन के 15 वार्डो में महिलाओ के साथ मिलकर डोर टू डोर अपने पिता मुख्यमंत्री के पक्ष मतदान करने की अपील की । साथ ही महिलाओ की बैठक भी की। कार्यक्रम की सुरुआत स्वामी आत्मानन्द जी के मूर्ति पर माल्यार्पण करके वार्ड क्रमाक 1 इंद्रा नगर से की गई। उन्होंने सरकार के विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते हुए बताया की छग की कॉंग्रेस सराकर ने महिलाओ का मान सम्मान बढ़ाने के साथ ही उनका सीधा सीधा आर्थिक बोझ कम किया है। गैस सिलेंडर का दाम आधा कर दिया गया है।अब गैस धारी के बैंक खातों में सिधे पांच सौ रुपये की सब्सिडी आएंगी।जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। किसानों का कर्जा माफ होने के साथ ही इस बार महिला स्व सहायता समूह का भी कर्जा माफ होगा। दो सौ यूनिट बिजली निषुल्क मिलेगी ही। साथ ही विद्यार्थियों को सभी सरकारी स्कूलों व कालेजों में केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा निषुल्क मिलेगी। स्मिता बघेल ने आगे कहा कि घर परिवार के किसी भी सदस्य की अचानक घटना दुर्घटना होने पर सबसे ज्यादा घर की महिलॉये पीड़ित होती है।जिसके लिये छग की काँग्रेस सरकार ने दुर्घटना पर मुफ्त इलाज की ब्यवस्था की है। साथ ही 10 लाख रुपये तक ईलाज की निषुल्क ब्यवस्था होगी। इस बार आप पंजा छाप का बटन दबाकर पुनः छग के कॉंग्रेज़ की भरोसेमंद सरकार बनाये। डोर डोर कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्रीमतीं जयश्री वर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख़ रूप से मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल , मुख्यमंत्री पुत्री स्मिता बघेल , नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयश्री वर्मा , मुख्यमंत्री के पुर्व ओ एस.डी.आसिष वर्मा, महिला ब्लाक जगोत्री साहू , देवादा की सरपच श्रीमतीं उर्वशी वर्मा , तरूण बिजौर ,किरण चंद्राकर , पुरषोत्तम कश्यप , अर्पिता आभाष दुबे , लक्ष्मी कोसरिया, डोमन भारती , सरजू साहू , दर्शन सिंह, गोपाल देवांगन , नीरज सोनी, मनोज कुर्रे, दिनेश शर्मा , धनेश्वर वर्मा , मनोज वर्मा, संदीप कश्यप, अशीष वर्मा, तरूण वर्मा, दिलवाला नेताम, संजय पांडेय, नितिन तिवारी, मोती बघेल सहित अन्य महिला नेत्री कार्यकर्ता, काँग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
17 को दूसरे चरण में वोट सबेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे
70 विधानसभा क्षेत्रों में 958 उम्मीदवार मैदान में, 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
रायपुर। चुनावी महासंग्राम की पूर्णाहुति 17 नवंबर को 70 विधानसभा के 1.63 करोड़ मतदाता मतदान कर करेंगे। प्रदेश में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में 17 नवम्बर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।
इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में मतदान वाले 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण में राज्य के कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।
अगला सीएम हाईकमान तय करेगा, वही फाइनल होगाः टीएस सिंहदेव
बिलासपुर। प्रदेश की राजनीति में अभी पहले चरण का मतदान हुआ है और सीएम की चर्चा भाजपा और कांग्रेस में शुरू में हो गई है। भाजपा में जहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह नेओ्पी चौधरी को दावेदार प्रमोट कर दिया है वहीं कांग्रेस में पहले से दावेदार घोषित टीएस ने बाल फिर हाईकमान के पाले में डाल दिया है।
छत्तीसगढ़ में अगला मुख्यमंत्री के सवाल पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हाई कमान जिन्हें भी तय करेंगे फाइनल वही होगा। विधायकों से भी राय शुमारी होगी। हाईकमान जिन पर फैसला करता है तो हम साथ मिलकर काम करते हैं. सबको अलग-अलग जवाबदारियां मिलती हैं, तो इस बार भी वैसे ही जवाबदारियां मिलेगी।
इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पहले चरण के चुनाव में 20 सीटों में से 16 सीट पर और दूसरे चरण के 70 सीटों में से 45-50 सीटों पर जीत का अनुमान जताया है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र को पब्लिक सुनती है, पहले जिन लोगों ने क्या कहा और क्या किया उसकी तुलना करती है, फिर जनता मतदान करती है
उन्होंने कहा कि 40 लाख लोग छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं. नीति आयोग ने कहा है कि रमन सिंह के समय में छत्तीसगढ़ सर्वाधिक गरीबी वाला राज्य था. 39.92 प्रतिशत रिजर्व बैंक के आंकड़े हैं. 40% गरीबी से ऊपर उठते हैं, तो बहुत बड़ी उपलब्धि है.
वहीं बिलासपुर मेयर रामशरण यादव के वायरल ऑडियो पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि अनुशासन से कोई समझौता नहीं। इस प्रकार की बातें पूरी तरीके से आधारहीन है। जिन्होंने भी ऐसा कुछ कहा है पहले उसे व्यक्ति के बारे में पता तो करें कि वह जीवित है या नहीं। आपने आरोप लगाया और आपको यह भी नहीं मालूम की वह जीवित है कि नहीं। ऐसे मामले में बिना समझौते के, बिना ढिलाई के कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
जसबीर सिंह क्यों है कौशिक बंधुओ से आगे जाने इस खबर में।
छत्तीसगढ़ की जनता 2013 और 2018 के चुनाव की तुलना में अब ज्यादा समझदार और साक्षर हो चुकी है और बिल्हा विधानसभा में इस बार जसबीर सिंह कौशिक बंधुओ यानी धरमलाल कौशिक और सियाराम कौशिक से आगे नजर आ रहे हैं। इसका सीधा कारण बिल्हा के विकास से जुड़ा हुआ है। सियाराम कौशिक पहले भी बिल्हा विधासभा का नेतृत्व विधानसभा में कर चुके हैं मगर 2018 का चुनाव जोगी कांग्रेस से लड़ने के कारण सियाराम कौशिक को हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव हारने के बाद सियाराम कौशिक जनता के बीच 5 सालो में कभी ज्यादा नज़र नही आए न ही कोरोना जैसी आपदा में जनता की मदद करते दिखे मगर 2023 में कांग्रेस ने इन्हे बिल्हा विधानसभा में बतौर प्रत्याशी के पर मैदान में उतारा है। चर्चा है कि इनके खुद के कार्यकर्ता इनको समर्थन देते नजर नहीं आ रहे और सियाराम कौशिक को जनता के बीच आलोचना का भी सामना करना पढ रहा है।
धरमलाल कौशिक का नाम भाजपा के बड़े नेताओं में आता है। कौशिक 2 बार बिल्हा के विधायक भी रहे हैं मगर जनता के लिए इन्होंने जितना किया जनता उससे खुश नजर नहीं आ रही है। क्योंकि दोनों ही पार्टियों से बिल्हा में कभी किसी नए चेहरे को उम्मीदवार के तौर पर मौका नहीं मिला है। पिछले 20 साल से कौशिक बंधुओ के बीच बिल्हा के लोग उलझ कर रह गए हैं। मगर इस बार जसबीर सिंह को जनता विकल्प के तौर पर देख रही है और अपना समर्थन भी दे रही है। क्योंकि जसबीर सिंह पिछले 10 साल से बिल्हा की जनता के बीच सक्रीय रहे हैं और लोगो के साथ जमीनी स्तर पर दिखाई दिए हैं।
कौशिक बंधुओ से क्यों है जनता नाराज ?