रायपुर के कैफे में नाबालिग का रेप कर दिया गया । ये कांड लड़की के बॉयफ्रैंड ने ही किया है । 14 साल की लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर रायपुर के एक लड़के से हुई । दोनों चैटिंग करते हुए करीब आए और इसी मौके का फायदा लड़के ने उठाया । नाबालिग भी समझ न सकी और लड़के के झांसे में आ गई । अब मामला पुलिस के पास है फरार लड़के की तलाश हो रही है ।
नाबालिग बच्ची की कुछ महीने पहले ही दोस्ती उरला इलाके में रहने वाले लड़के से हुई थी । आरोपी भी नाबालिग हो सकता है , इसलिए पुलिस ने इसके नाम का खुलासा नहीं किया है । बताया जा रहा है कि , इससे पहले भी लड़का - लड़की छुप - छुपकर मिलते रहे हैं । इस बार दोनों ने मिलने की जगह समता कॉलोनी स्थित कैफे में तय की । कैफे का मालिक हनी नाम का युवक आरोपी का दोस्त है । लड़का , लड़की को कैफे में लेकर आया । दोनों ने यहां कुछ देर बातें की । फिर कैफे में अंधेरे का फायदा उठाकर नाबालिग का रेप कर दिया । इसके बाद आरोपी जरूरी काम का बहाना बनाकर निकल गया । उसने हनी से लड़की को उसके घर छोड़ने को कहा । लड़की इस कांड से परेशान थी उसने हनी से VIP रोड चलने को कहा ।
नाबालिग बच्ची की कुछ महीने पहले ही दोस्ती उरला इलाके में रहने वाले लड़के से हुई थी । आरोपी भी नाबालिग हो सकता है , इसलिए पुलिस ने इसके नाम का खुलासा नहीं किया है । बताया जा रहा है कि , इससे पहले भी लड़का - लड़की छुप - छुपकर मिलते रहे हैं । इस बार दोनों ने मिलने की जगह समता कॉलोनी स्थित कैफे में तय की । कैफे का मालिक हनी नाम का युवक आरोपी का दोस्त है । लड़का , लड़की को कैफे में लेकर आया । दोनों ने यहां कुछ देर बातें की । फिर कैफे में अंधेरे का फायदा उठाकर नाबालिग का रेप कर दिया । इसके बाद आरोपी जरूरी काम का बहाना बनाकर निकल गया । उसने हनी से लड़की को उसके घर छोड़ने को कहा । लड़की इस कांड से परेशान थी उसने हनी से VIP रोड चलने को कहा ।
दोनों वहां गए , राम मंदिर के आगे बने रेस्टोरेंट के बाहर रुके । लड़की ने परिजनों को कॉल किया । वहां से परिजन उसे घर लेकर आए । हनी इस बीच जा चुका था । लड़की ने घर आकर अपने साथ हुए कांड के बारे में बताया । फिर मामला अब आजाद चौक थाने पहुंचा है । पुलिस कैफे के मालिक हनी से पूछताछ कर रही है । उसकी भूमिका भी शक के दायरे में है ।