छत्तीसगढ़ / दुर्ग

छत्तीसगढ़ में शर्मसार 5 साल की बच्ची के साथ 2 नाबालिगो ने की हैवानियत , फिर विडियो बना कर सोशल मीडिया में कर दिया वायरल माँ बोली दोषियों को जिन्दा जला दो

छत्तीसगढ़ दुर्ग मोहन नगर थाना क्षेत्र में बीती रात 5 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की झकझोर देने वाली घटना सामने आई है । मासूम के साथ अनाचार और अप्राकृतिक कृत्य किया गया । 


इतना ही नहीं पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया । रात करीब 10.30 बजे वायरल वीडियो बच्ची की मां के पास पहुंचा । इसके बाद मामले का खुलासा हुआ । पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया है । वीडियो वायरल करने वाले राज सोनकर को बुधवार तड़के पकड़ा गया । नाबालिगों को सुधार गृह भेजा गया है । बहरहाल मामले में पुलिस जांच जारी है ।

रात के करीब 8.30 बज रहे थे । मासूम घर के बाहर आंगन में खेल रही थी । तभी दोनों दरिंदे उसके पास पहुंचे । मासूम तो उन्हें मुंहबोला भैया ही जान रही थी । उस अबोध को क्या पता था कि दोनों हैवान हो चुके हैं । बहलाया , फुसलाया तो उनके साथ चली गई । दोनों बच्ची को एक सूने मकान में ले गए । एक बदमाश ने अपने एक हाथ से मासूम के बाल पकड़ लिए और दूसरे हाथ मोबाइल के जरिए वीडियो बनाने लगा । दूसरा बदमाश मासूम के साथ अनाचार और अप्राकृतिक कृत्य करता रहा ।

Leave Your Comment

Click to reload image