देश-विदेश

वृंदावन में खुला देश का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 01 जनवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृन्दावन में बालिकाओं के लिए पहले पूर्ण सैनिक स्कूल, संविद् गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस स्कूल का उद्घाटन सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में गैर सरकारी संगठनों / निजी/ राज्य सरकारी विद्यालयों के साथ साझेदारी के अंतर्गत 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना की पहल के तहत किया गया है, जिनमें से 42 विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं। यह मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अतिरिक्त बनने वाले विद्यालय हैं, जो पहले से ही पूर्ववर्ती पैटर्न के तहत कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं।  सैनिक स्कूल मूल रूप से देश की रक्षा सेवाओं में योग्य अधिकारी तैयार करने के लिए बनाए गए स्कूल हैं। यह आवासीय विद्यालय होते हैं। सैनिक स्कूल का संचालन रक्षा मंत्रालय के अधीन, सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा किया जाता है। ये स्कूल अंग्रेजी माध्यम मेंशिक्षा प्रदान करते हैं तथा CBSE पाठ्यक्रम का अनुसरण करते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image