हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे नायब सिंह सैनी, शाम 5 बजे होगा शपथग्रहण
हरियाणा में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई और नायब सिंह सैनी को नेता चुना गया है। नायब सिंह सैनी हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी के पास हरियाणा में 41 विधायक हैं। बहुमत के लिए 46 विधायकों को समर्थन चाहिए। 6 निर्दलीय विधायक हैं और उन्होंने भी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया है। ऐसे में बीजेपी के पास आंकड़ा 47 हो जाता है। मनोहर लाल खट्टर ने खुद नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में रखा।