देश-विदेश

Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस हमले के संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बांद्रा पुलिस थाने लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि हमले के बाद से ही आरोपी फरार था।  

 

इस मामले को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 28 टीमें लगातार जुटी हुई थीं। करीब 32 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति मिला है। पुलिस ने उसके पास से ऐसा बैग बरामद किया है, जो सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बैग से मेल खाता है। हालांकि, अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह वही व्यक्ति है जिसने अभिनेता पर हमला किया था। मामले की गहन जांच जारी है।

Leave Your Comment

Click to reload image