शराब को लेकर सास-बहु में झगड़ा, कमरे में बंद कर लगायी आग..
झारखंड – दुमका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब पीने को लेकर सास-बहू के बीच हुए विवाद ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। सास ने बहू को कमरे में बंद कर खुद को आग लगा ली।
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, बहू के शराब पीने पर सास ने आपत्ति जताई, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। गुस्से में आकर सास ने बहू को एक कमरे में बंद कर दिया और खुद को आग के हवाले कर दिया।
शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। आपातकालीन सेवाएं तुरंत पहुंचीं, लेकिन तब तक सास बुरी तरह झुलस चुकी थीं। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाद में बहू को कमरे से सुरक्षित बाहर निकाला गया, हालांकि वह सदमे में थी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।