छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के इस कॉलेज के हॉस्टल में 60 छात्राओं को फ़ूड पॉइजनिंग एक कि मौत 46 की हालत गंभीर
भिलाई के मॉडल टाउन क्षेत्र में संचालित रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज की 60 छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं । सभी छात्राओं को नेहरू नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इसमें एक छात्रा की मौत हो गई है । 46 छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है । जानकारी के मुताबिक नर्सिंग कॉलेज में 300 छात्राएं हॉस्टल में रहकर एएनएम और नर्सिंग का कोर्स करती हैं । 4 दिन पहले कुछ छात्राओं को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई थी । प्रबंधन ने उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया । इसके बाद एक - एक कर और भी छात्राओं की तबीयत बिगड़ती चली गई । अब तक मिली जानकारी के अनुसार 46 छात्राओं की हालत गंभीर है , जबकि 13 अन्य ही हालत ठीक है ।
छत्तीसगढ़ में गिरौदपुरी सहित 3 स्थानो के नाम मे हुआ बदलाव मुख्यमंत्री ने जारी किया निर्देश
छत्तीसगढ़ के चंदखुरी , गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदल दिया गया है । इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर दिया है । मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब नए नामों से राजपत्र का प्रकाशन किया जाएगा । दरअसल , स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों की मांग पर ये बड़ा फैसला छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया है ।

लुटेरी गर्लफ्रैंड, ब्लैकमेल कर वसूले 2 लाख रूपए उसके बाद भी यौन शोषण की लिखाई झूठी FIR अब गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में बॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ तो लड़की ने अपने उसको ही ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए वसूल लिए । युवती ने लड़के खिलाफ यौन शोषण की झूठी FIR दर्ज करा दी । फिर उसे वापस लेने के लिए रुपए ले लिए । इसके बाद फिर थाने में शिकायत करने के नाम पर एक लाख रुपए और मांगने लगी । इस बार युवक ने मोबाइल पर सब रिकार्ड कर लिया और पुलिस को सौंप दिया । पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है ।
छत्तीसगढ़ अब इस जिले में भी दौड़ेगी ट्रेन ,जुड़ेगा रेल मार्ग से, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी
कई सालों से रेल का इंतज़ार कर रहे जशपुर के लोगो के लिए यह खबर बहुत बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है। खुशखबरी यह है कि जिले में रेलवे लाईन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेल मंत्रालय के द्वारा धर्मजयगढ़ से लोहरदगा तक रेल लाईन सर्वे का टेंडर जारी कर दिया गया है।
रायपुर शहर घर के नलों में 1 से 3 अगस्त तक नही आएगा पानी , देखे लिस्ट कही आप का एरिया तो नही ये है बड़ी वजह
रायपुर अमृत मिषन योजना - नवनिर्मित 80 एमएलडी जल शुद्धीकरण संयंत्र सम्पवेल को 150 एमएलडी जल शुद्धीकरण संयंत्र सम्पवेल से जोड़े जाने एवं रायपुरा, कुकुरबेड़ा के जलागारों की राईजिंगमेन पाइप लाइन का इंटर कनेक्षन करने के दौरान संबंधित 26 पानी टंकियों से 1 अगस्त को सुबह जलप्रदाय होने के पष्चात 3 अगस्त को संध्या से नियमित जलप्रदाय होगा, 48 घंटे के शटडाउन के दौरान 1 अगस्त की संध्या, 2 अगस्त को सुबह एवं संध्या, 3 अगस्त को सुबह जलप्रदाय प्रभावित रहेग रायपुर - मिषन अमृत योजना के अंतर्गत नवनिर्मित 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धीकरण संयंत्र के सम्पवेल को 150 एमएलडी क्षमता के जलषुद्धीकरण संयंत्र के सम्पवेल से जोड़े जाने का कार्य करने एवं उक्त योजना में रायपुरा और कुकुरबेड़ा में निर्मित उच्च स्तरीय जलागारों हेतु बिछाई गई राईजिंगमेन पाइप लाइन का इंटर कनेक्षन कार्य किये जाने के दौरान संबंधित सभी आवष्यक कार्य करने कार्य की आवष्यकता को देखते हुए जल कार्य विभाग को संबंधित 150 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धीकरण संयंत्र को कुल 48 घंटे की अवधि के लिये शट डाउन करने की अनुमति नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने दी है। उक्त जानकारी देते हुए नगर निगम रायपुर के मुख्य अभियंता श्री आर.के. चैबे ने बताया कि 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली 26 पानी टंकियां भाठागांव, चंगोराभाठा, कुषालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमली डीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा एवं नया भनपुरी ओव्हरहेड टैंक से दिनांक 1 अगस्त 2022 को सुबह का नियमित जलप्रदाय करने के पष्चात शटडाउन के दौरान दिनांक 3 अगस्त 2022 की सुबह तक जलप्रदाय प्रभावित रहेगा एवं कार्य पूर्ण होने के पष्चात दिनांक 3 अगस्त 2022 को संध्या से नियमित जलप्रदाय प्रारंभ किया जायेगा। इसके अलावा रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा। नगर निगम रायपुर के जलकार्य विभाग की ओर से संबंधित प्रभावित 26 पानी टंकियों के क्षेत्रों के रहवासी नागरिको से शटडाउन की अवधि में पेयजल का समुचित मात्रा मंे संग्रहण करके रखने एवं उपलब्ध पेयजल का मितव्ययिता से उपयोग करने का आव्हान किया गया है। जलकार्य विभाग द्वारा नगरवासियों की पेयजल संबंधी सुविधा हेतु 150 एमएलडी क्षमता वाले जल शुद्धीकरण संयंत्र के संबंधित क्षेत्रों में शटडाउन की अवधि के दौरान पेयजल टैंकरों के माध्यम से व्यवहारिक आवष्यकता को दृष्टिगत रखकर पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित की जायेगी।
छत्तीसगढ़ परीक्षा के बाद घूमने निकले आत्मनन्द स्कूल के 9 छात्र डैम में डूबे 2 की मौत 5 को निकाला गया सुरक्षित 2 की अभी भी तलाश जारी
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूल के 9 छात्र डैम में डूब गए , जिनमें 2 की मौत हो गई है । 5 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है । वहीं 2 की तलाश जारी है । बताया जा रहा है कि यह सभी बच्चे स्कूल में एग्जाम देने के बाद डैम घूमने के लिए आए थे । सभी नहाने के लिए पानी में उतरे और एकाएक गहरे पानी में चले गए । फिलहाल , पानी में डूबे चार में से 2 स्टूडेंट के शव को बरामद कर लिया गया है , अन्य 2 की तलाश जारी है । बाकी बच्चों को अस्पताल लेकर गए हैं । मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है ।
छत्तीसगढ़ में हड़ताल कर रहे कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही नही मिलेंगी सैलरी सरकार ने जारी किया आदेश
राज्य में हड़ताल कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर सरकार ने कार्रवाई करने का फैसला लिया है । इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है । ये भी कहा गया है कि हड़ताल के दौरान कर्मचारियों को कोई वेतन नहीं मिलेगा । इसके अलावा अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी । दरअसल बीते 25 जुलाई से प्रदेश के लाखों कर्मचारी हड़ताल पर हैं । ये हड़ताल शुक्रवार शाम 29 जुलाई तक जारी रही । कर्मचारियों ने भत्ते की मांग के लिए हड़ताल की थी , मगर अब सैलरी से ही हाथ धोना पड़ेगा । सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश में एक नियम का जिक्र है । छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के तहत एक साथ हड़ताल करना छुट्टी लेना ये अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत आता है । ऐसा करने पर न तो छुट्टी दी जाएगी न ही हड़ताल के दिनों का कोई वेतन मिलेगा । इन नियमों के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने कर्मचारियों पर कार्रवाई करने को कह दिया है ।
प्रदेश के कर्मचारी नेताओं का कहना है कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के तहत ना तो महंगाई भत्ता मिल रहा है और ना ही भाड़ा भत्ता । ऐसे में हर महीने 4 से 14000 का नुकसान हर कर्मचारी को हो रहा है । लंबे समय से इसे लागू किए जाने की मांग की जा रही थी । मगर प्रशासन के उदासीन रवैये की वजह से अब कर्मचारी हड़ताल के लिए विवश हुए थे ।
इस छत्तीसगढ़ी लोक गायक ने की अपने क्राइम पार्टनर की हत्या अपने साथी के साथ पत्थर से सिर कुचला फिर पूल से नीचे गिरा दिया
छत्तीसगढ़ी के प्रसिद्ध लोक गायक गोफेलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोप है कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी । इसके बाद शव को निर्माणाधीन पुल से नीचे फेंक दिया । बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक लोक गायक का क्राइम पार्टनर था और चोरी के आरोप में जेल जाने के बदले अपना हिस्सा मांग रहा था । अभी तक हत्या में शामिल गोफेलाल का साथी फरार है । मामला मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र का है । जानकारी के मुताबिक , पुलिस को 21 जुलाई की सुबह 7 बजे धरमपुरा से दशरंगपुर के बीच में निर्माणाधीन पुल के पास NH - 130A पर घायल युवक के पड़ा मिला था । उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । उसके सिर , आंख , नाक , जबड़े और पीठ पर गंभीर चोट के निशान थे । शव की शिनाख्त 22 जुलाई को बेमेतरा के नवागढ़ , हरिहरपुर निवासी राज कुमार पात्रे ( 33 ) के रूप में हुई । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया । चोरी का ट्रैक्टर खरीदा , इल्जाम राजकुमार ने लिया जांच शुरू की तो पता चला कि करीब 5-6 माह पहले हरिहरपुर निवासी लोक गायक गोफेलाल गेंदले ने एक चोरी का ट्रैक्टर खरीदा था । इसके बाद पुलिस को पता चलने पर राजकुमार पात्रे ने आरोप अपने ऊपर ले लिया और जेल चला गया । इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली तो शव मिलने के एक दिन पहले गोफेलाल की लोकेशन घटना स्थल पर पता चली । इसके बाद पुलिस ने गायक गोफेलाल को हिरासत में ले लिया । पूछताछ में गोफेलाल ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है ।
जेल जाने के बदले बाइक और रुपए देना तय हुआ गोफेलाल ने पुलिस को बताया कि राजकुमार पात्रे ने चोरी का इल्जाम अपने ऊपर ले लिया था और जेल चला गया । इसके बदले में उसने राजकुमार को बाइक और कुछ रुपए देने का वादा किया था । जेल से छूटने के बाद गोफेलाल से राजकुमार बाइक और रुपए की डिमांड करने लगा । पहले तो गोफेलाल टाल - मटोल करता रहा । इसके बाद भी राजकुमार के बार - बार दबाव बनाने पर तंग आकर 20 जुलाई को गोफेलाल ने हत्या की साजिश रची । इसमें अपने एक साथी मनीष अनंत को भी शामिल किया ।
शराब पिलाई फिर कार में ले जाकर हत्या कर दी गोफेलाल ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को जब राजकुमार बिलासपुर से गांव लौटा तो मनीष और टेमरी गांव निवासी देवचरण के साथ बैठकर सबने शराब पी । इसके बाद कार में बैठकर सब धरमपुरा - दशरंगपुर के बीच पहुंचे । वहां गाड़ी खड़ी कर गोफेलाल और मनीष ने राजकुमार से हाथापाई शुरू कर दी व पत्थर मारने लगे । यह देखकर देवचरण डरकर भाग गया । इसके बाद राजकुमार को मरा हुआ समझकर दोनों ने उसे सड़क किनारे नाले में फेंक दिया और भाग गए । वहीं मनीष घटना के दिन से ही फरार है ।
कोरिया में भूकंप, चरचा अंडर ग्राउंड माइंस में गोफ गिरने से दो मजदूर हुए घायल, अपोलो किया गाय रेफर…
छत्तीसगढ़ के कोरिया में गुरुवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए । रिएक्टर स्केल पर इसकी क्षमता 4.6 थी । इस लिहाज से यह अब तक छत्तीसगढ़ के किसी हिस्से में सबसे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के झटके हैं । भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर में जमीन से 16 किमी अंदर बताया जा रहा है । महज दो सेकेंड के लिए झटका महसूस हुआ । इसके चलते चरचा अंडरग्राउंड माइंस में गोफ गिरने से 5 मजदूर घायल हो गए । इनमें से 3 को बिलासपुर रेफर किया गया है । जबकि 2 स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं । 18 दिन में यहां दूसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं ।
कोरबा जिला अस्पताल में बिजली जाने से नवजात की मौत जिम्मेदार कौन ?
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अस्पताल में बुधवार देर रात लाइट जाने से एक नवजात की मौत हो गई । जबकि दो बच्चों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है । घटना सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट ( SNCU ) में हुई । लाइट जाने के चलते ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई । परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है । वहीं अफसरों ने इससे पल्ला झाड़ लिया है । उनका कहना है कि जिस बच्चे की मौत हुई वह पहले से ही कमजोर था । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है
छत्तीसगढ़ - बेरहम बाप अपने ही 2.5 साल की बेटी की गला घोंट कर कर दी हत्या
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बाप ने अपनी ढाई साल की बेटी का गला घोंट कर मार डाला । आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था । इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा । गुस्से में पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई । इस पर शराब के नशे में आरोपी घर पहुंचा और बच्ची की हत्या कर दी । वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । मामला पाटन थाना क्षेत्र का है । थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने बताया कि घटना सिपकोन्हा गांव की है । यहां के योगेश टंडन ( 34 ) ने शराब के नशे में बुधवार देर रात अपनी बच्ची लवन्या की हत्या की है । पूछताछ में पता चला कि योगेश अपनी पत्नी सरस्वती टंडन ( 30 ) के चरित्र पर शंका करता था । इसी बात को लेकर वह आए दिन शराब के नशे में पत्नी से विवाद करता था । बुधवार सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था ।

पति - पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि सरस्वती अपने मायके चली गई थी । सरस्वती को मायके जाते देख योगेश ने बच्ची की हत्या करने की धमकी दी थी । इसके बाद भी सरस्वती नहीं रुकी । वहीं योगेश भी घर से चला गया । रात को शराब के नशे में घर लौटा तो देखा कि उसकी ढाई साल की बेटी लवन्या बेड पर सोई हुई थी । इसके बाद उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी । बेटी ने मचाया शोर तो चाचा ने दी पुलिस को सूचना योगेश को लवन्या का गला दबाते हुए उसकी बड़ी बेटी वेदिका ने देख लिया । वह डर कर घर के बाहर गई और जोर - जोर से रोने लगी । इसके बाद योगेश भी घर से बाहर आया और रो - रोकर कहने लगा कि मेरी बेटी मर गई । यह सुनकर योगेश का छोटा भाई वहां पहुंचा तो वेदिका ने उसे पूरी बात बताई । यह सुनकर राजेश ने योगेश को डंडे से पीटा । इसके बाद उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया । ८ शेयर मृत लवन्या घर में पसरा मातम योगेश और सरस्वती को तीन बेटी और एक बेटा हैं । सबसे बड़ी बेटी वेदिका और छोटी लवन्या थी । लवन्या की मौत के बाद से पूरे परिवार में मातम सा पसरा है । सरस्वती का रो - रोकर बुरा हाल है । पाटन पुलिस ने पीएम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है ।
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने हरेली तिहार से की महिला सशक्तिकरण की नई पहल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ’मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया फ़िलहाल 9 जिले से होगी शुरुआत इस नंबर में कर सकेंगे शिकायत दर्ज
रायपुर, 28 जुलाई 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज हरेली के अवसर पर अपने आवास परिसर से मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ के राजगीत से हुई। *‘‘बात हे अभिमान के महिला मन के सम्मान के’’ सूत्र वाक्य के साथ यह यात्रा शुरू हुई। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की पहल पर प्रदेश की महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और कानूनों की जानकारी देकर जागरूक करने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से यह न्याय रथ यात्रा शुरू की गई है।
गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को किया कलंकित, गुरुकुल आश्रम का आचार्य गिरफ्तार बच्चो से मालिश के बहाने करता था अश्लील हरकत
इस बार भी हरेली पर रहेगी धूम सीएम हाउस में आयोजन की जोरदार तैयारी
हरेली छत्तीसगढ़ी संस्कृति, कृषि संस्कृति, परम्परा, लोक पर्व एवं पर्यावरण की महत्ता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के राजधानी रायपुर स्थित निवास पर हर बार की तरह इस बार भी किसानों, बहनों एवं भाइयों के साथ हरेली का पर्व पारंपरिक एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस अवसर पर कृषि यंत्रों की पूजा भी करेंगे । हरेली पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास में तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों द्वारा सुआ, कर्मा, ददरिया और गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी तथा हरेली गीत भी गाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिन सार्वजनिक अवकाशों की घोषणा की है, उनमें हरेली त्यौहार भी शामिल है।
रायपुर मूकबधिर के मर्डर के बाद परिजनों ने घेरा थाना बोले हत्यारी लड़की को पुलिस नाबालिग बता रही जांच की मांग की , एक महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी
सोमवार को रायपुर के आजाद चौक थाने का स्थानीय लोगों ने घेराव कर दिया । यह सभी कंकाली पारा इलाके में रविवार को हुए हत्याकांड का विरोध कर रहे थे । इस विरोध में एक दिन पहले हुई इस हत्या की वारदात में मारे गए सुदामा के घर वाले भी शामिल थे । सभी लोगों ने पुलिस से इस हत्याकांड में आरोपी लड़की के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की । लोगों ने कहा कि यहां आए दिन नशाखोर लड़कों की अड्डेबाजी से सभी परेशान हैं । मगर पुलिस सख्त रवैया नहीं अपना रही


रायपुर 5 स्टार होटल मे चल रहा था जिस्म का धंधा 11 लड़कियों सहित 2 दलाल गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तर कल से अगले 7 दिनों तक बंद कर्मचारी नही करेंगे काम ये है बड़ी वजह
छत्तीसगढ़ में कल से यानी सोमवार से लोगों की दिक्कतें बढ़ने वाली हैं । प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होकर हड़ताल का ऐलान किया है । इसके चलते अगले 7 दिनों तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे । कर्मचारियों की यह हड़ताल 25 से 29 जुलाई तक है । इसके बाद 30 जुलाई को शनिवार और 31 को रविवार का अवकाश है । शिक्षक पहले से ही हड़ताल पर हैं । इसलिए स्कूलों में भी बच्चों को 5 दिन मिड - डे - मील नहीं मिलेगा ।