छत्तीसगढ़ / सरगुजा

अंबिकापुर में 2 गुटों में युवतियों की जमकर मारपीट चले लात घुसे अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

अंबिकापुर । लड़कियों के दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो अंबिकापुर जिले में संचालित कला केंद्र के पास का बताया जा रहा है। जिसमें दो लड़कियों का समूह आपस में भिड़ गया।

 

देखे वीडियो

youtube.com/shorts/86XJjRNVpgg


पहले तो केवल जुबानी जंग हुई और फिर देखते ही देखते दोनो गुट एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए और एक दूसरे का बाल पकड़कर जमकर लातघूंसे बरसाए। हालांकि वहां मौजूद युवकों और अन्य युवतियों ने दोनो गुटों को समझाया तब कही जाकर लड़ाई खत्म हुई। किसी ने युवतियों की लड़ाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की पृष्ठि छत्तीसगढ़ अपडेट नहीं करता
 

Leave Your Comment

Click to reload image