छत्तीसगढ़ / रायगढ़
2 भाइयों ने मिलकर अपनी बहन के बायफ्रेंड को मार डाला
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 2 भाइयों ने अपनी बहन के बॉयफ्रेंड को मार डाला। बताया जा रहा है कि युवक को अपनी बहन के साथ देखकर भड़क गए। रॉड से जमकर पीटा, फिर सिर पर वार कर हत्या कर दी। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
रायगढ़ में सिलेंडर फटा, चार लोग झुलसे, वाहन जलकर खाक
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां ढिमरापुर चौक स्थित एक समोसा दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में चार लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है।
पत्नी ने पति की डंडे से पिट पीटकर की हत्या, फिर खुद जा कर पड़ोसी को बताया अक्सर होता था घरेलु विवाद अब गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पत्नी ने अपने पति को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। आपसी विवाद के बाद डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिससे उसके सिर, मुंह और शरीर के कई हिस्से में चोटें आई। फिर पत्नी ने अपने पड़ोसी को जानकारी दी। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
ट्रक चालक को फर्जी केस में फसाने की धमकी दे रहा थे दो कांस्टेबल शिकायत के बाद एसपी ने किया सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में SP दिव्यांग पटेल ने 2 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। ट्रक चालक को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। शिकायत की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षकों पर कार्रवाई की है।
छत्तीसगढ़ में बनेंगे 2 नए रेलवे स्टेशन, डबल रेल लाइन को मिली मंजूरी
मंत्रिमंडलीय समिति ने रेल मंत्रालय के तीन प्रोजेक्टों को मंजूरी दी है। इन प्रोजेक्टों की कुल अनुमानित लागत लगभग 6,456 करोड़ रुपये है। इन प्रोजेक्टों से देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ा जाएगा। ये तीनों प्रोजेक्ट 4 राज्यों के 7 जिलों में फैले हैं जिनमें छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट से भारतीय रेलवे नेटवर्क में लगभग 300 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। इन प्रोजेक्टों के तहत 14 नए स्टेशन बनाए जाएंगे।
1 हजार 360 करोड़ होंगे खर्च
Indian Railway: इसकी लागत 1 हजार 360 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह रेल लाइन रायगढ़ के भालुमुड़ा तक 21 किमी रेल लाइन कवर होगी। छत्तीसगढ़ में थांगरघाट, धौरभांठा दो नए स्टेशन होंगे। रायगढ़ में इसके लिए 125.89 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहण करने की जरूरत होगी। वहीं इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 3 का समय लगेगा।छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान युवती सहित 2 की मौत जशपुर में मतदान केंद्र में लाइन में लगे बुजुर्ग की मौत
छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में युवती सहित दो मतदाताओं की मौत हो गई और मां-बेटे गंभीर रूप से झुलस गए। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जशपुर जिले में बुजुर्ग तारसियुस टोप्पो की मौत हो गई। वह लोदाम के जामटोरी मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे थे। मौत का कारण पता नहीं चल सका है।
महानदी नाव हादसा, अब तक मिले 7 शव, मंदिर दर्शन करने जाते समय पलटी थी नाव, एक की तलाश जारी
रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिशा के रेंगाली थाना क्षेत्र के सरधा महानदी घाट पर नाव पलटने से 7 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1 लापता की तलाश की जा रही है। महानदी में शनिवार सुबह से ही रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। राधिका निषाद नाम की महिला का शव कल ही बरामद हो गया था।
स्कूबा डाइवर्स की टीम खोजबीन में जुटी
गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से पहुंचे स्कूबा डाइवर्स की टीम खोजबीन में जुटी हुई है। इस बीच सुबह करीब 8.20 बजे 7 साल के पीकू राठिया, निवासी अंजोरीपाली, ब्लॉक खरसिया का शव बरामद किया गया है। इसके बाद गोताखोरों ने दो शव और निकाले। जिनमें एक महिला राधिका राठिया और एक बच्चे नवीन राठिया का भी शव मिला है।
इसके अलावा लक्ष्मी राठिया, कुणाल राठिया, तेरसबाई राठिया के शव भी मिल गए हैं। रेस्क्यू टीम ने नदी से अब तक 7 शव बरामद कर लिए हैं। वहीं, 1 लापता घसनीन की तलाशी के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ 70 लोगो से भरी नाव पलटी एक कि मौत 7 लापता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे सभी
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के आठ लोगों की पड़ोसी राज्य विपक्ष सारदा डेम में डूबकर निधन की स्थिति में स्थित है दुखद खबर सामने आ रही है, हालांकि खबर लिखे जाने तक मात्र एक शव की बरामदगी हुई है जिसका नाम राधिका निषाद निवासी अंजोरपाली, खरसिया बताया जा रहा है। हादसे की वजह प्रथम दृष्टया नाव में क्षमता से अधिक लोगों का सवार होना बताया जा रहा है।
बेटी फोन में बहुत देर से कर रही थी बात आवाज देने पर नही सुनी तो गुस्साए पिता ने लाठी से मारकर कर दी हत्या
छत्तीसगढ़ रायगढ़ में एक कलयुगी पिता ने अपनी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेटी फोन पर किसी से बात कर रही थी. बार-बार आवाज लगाने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. इससे गुस्साए पिता ने खाट के पाए से बेटी को पीटा और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पिता श्याम कुमार राठिया को गिरफ्तार कर लिया.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल करेंगी छत्तीसगढ़ में प्रवेश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा कल दोपहर ओडिशा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेंगी। यात्रा राज्य में 14 फरवरी दोपहर तक रहेंगी और इस दौरान यात्रा का 09 एवं 10 फरवरी को विश्राम रहेंगा।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री (संगठन) मलकीत सिंह गेंदू ने आज यहां बताया कि यात्रा कल दोपहर ओडिशा छत्तीसगढ़ सीमा पर रेंगारपाली पहुंचेंगी और वहां दोनो राज्यों के कार्यकर्ताओं के बीच झंडे का आदान प्रदान होगा और एक जनसभा होंगी। इसके बाद यात्रा आगे बढ़ेगी और रायगढ़ जिले के दर्रामुड़ा में रात्रि विश्राम रहेगा। इसके बाद 09 एवं 10 फरवरी को यात्रा का अवकाश रहेंगा।
उन्होने बताया कि 11 फरवरी को यात्रा रायगढ़ जिले के दर्रामुड़ा से फिर शुरू होगी। रायगढ़ शहर होते हुए यात्रा आगे बढ़ेगी और दोपहर में नहरपारा खरसिया रोड़ पर प्रेस कान्फ्रेन्स होगी। खरसिया होते हुए यात्रा सक्ती जिला मुख्यालय पहुचेंगी,और वहां सभा होंगी इसके बाद कोरबा जिले के भैसमा में रात्रि विश्राम होंगा।
अगले दिन 12 फरवरी को भैसमा से यात्रा बढ़ेगी और कोरबा शहर होते हुए बरपाली और गोरसिया से बढ़कर शिवनगर पहुंचेंगी और वहां रात्रि विश्राम होंगा। गेंदू ने बताया कि 13 फरवरी को यात्रा रामगढ़ बस स्टेशन चौक पहुंचेगी और वहां पद यात्रा शुरू होंगी। इसके बाद कला केन्द्र अंबिकापुर मॆं आम सभा होंगी और बलरामपुर जिले के झिंगों में रात्रि विश्राम रहेगा।
अगले दिन 14 फरवरी को पुराना सर्किट हाउस बलरामपुर से यात्रा शुरू होंगी और रामानुजगंज होते हुए उत्तरप्रदेश में प्रवेश करेंगी। इस मौके पर एक जनसभा होंगी और दोनो राज्यों के कार्यकर्ताओं के बीच झंडे का आदान प्रदान होगा।
दोस्त की बर्थडे पार्टी में बुलाकर युवती से किया दुष्कर्म… पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार..
रायगढ़| जिले में युवती को दोस्त की बथर्ड पार्टी में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी को चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में युवती ने छोटे अतरमुडा निवासी विशाल मंडल (23 साल) के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित युवती ने बताया कि वह खरसिया क्षेत्र की रहने वाली है। वर्ष 2017 में स्थानीय कॉलेज में पढ़ने के दौरान एक दोस्त के माध्यम से विशाल मंडल से जान परिचय हुआ था, दोनों में सामान्य बातचीत होती थी।
वर्ष 2018 में अपने गांव चली गई बीच-बीच में विशाल से बातचीत होता था। जनवरी 2023 में अपनी मां के साथ वापस रायगढ़ आकर किराए मकान में रहने लगे। इस बीच विशाल से मुलाकात होती रही और मोबाइल पर बातचीत होती रही।
दोस्त की बर्थडे पार्टी में किया रेप
1 फरवरी 2023 को विशाल मंडल एक दोस्त के बर्थडे में युवती को बहाने से बुलाया और उसी रात उस मकान में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। फिर किसी को नहीं बताने के लिए माफी मांगने लगा। बदनामी के डर से युवती ने यह बात किसी को नहीं बताई। उसके बाद 1 अगस्त को विशाल मंडल फिर किराए के मकान में आकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी करने की बात कहकर बदनाम करने की धमकी देने लगा। जिससे परेशान होकर घर में सलाह मशवरा कर युवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। अब शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पत्नी ने की पति की हत्या अवैध सम्बंध में थी पत्नी रास्ते से हटाने के लिए कर दी हत्या फर्जी डॉक्टर के साथ मिलकर 3 बार दिया एनेस्थीसिया का ओवरडोज
छत्तीसगढ़ के में महिला ने अपने पति की एनेस्थीसिया के ओवरडोज इंजेक्शन से हत्या करा दी। महिला ने रायपुर के निजी चिकित्सालय में मेल नर्स के रुप में कार्यरत पुरुष मित्र से यह हत्या तब कराई जबकि पति शराब के नशे में गहरी नींद में था। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पत्नी प्रिया विश्वास उसके पुरुष मित्र फिरीज यादव, सहेली पायल विश्वास और पायल के पुरुष मित्र शेख़ मुईन को गिरफ़्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ में 4 साल की मासूम से हैवानियत : गांव के युवक ने बच्ची के साथ किया रेप, पीड़ित मासूम को अस्पताल में कराया गया भर्ती…..हालत नाजुक
रायगढ़ 18 जनवरी 2023। रायगढ़ जिला में एक 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना अंजाम दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाला युवक बच्ची को अपने साथ घुमाने के बहाने तालाब किनारे ले गया था। जहां उसने बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के दौरान बच्ची मौके पर ही बेहोश हो गयी, जिसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

रायगढ़ में नौकरानी समेत 3 लड़कियों ने घर में की लूटपाट,मालकिन का अश्लील VIDEO बनाकर की वारदात तीनों गिरफ्तार..
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह घर की नौकरानी ने अपनी दो साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीनों लड़कियों ने अपनी ही मालकिन को रस्सी से बंधक बनाया। इसके बाद महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा 2 बाइक की आमने सामने से टक्कर, 6 साल की बच्ची सहित 3 कई मौत
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार की शाम NH-49 पर 2 बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हैं, जिनकी हालत नाजुक बातई जा रही है। पूरा मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित
रायगढ़ : पुलिस कप्तान सदानंद कुमार ने रायगढ़ में पदस्थ तीन आरक्षक फेड्रिक कुजूर, विमल तिग्गा और संदीप लकड़ा को शराब का सेवन कर मुल्जिम पेशी ड्यूटी पर तैनात होने से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 7 दिसंबर को रक्षित निरीक्षक अमित सिंह द्वारा रायगढ़ मुल्जिम पेशी करने गए पुलिसकर्मियों को चेक किया गया। इस दौरान मुल्जिम पेशी कराने आये आरक्षक फेड्रिक कुजूर, विमल तिग्गा और संदीप लकड़ा से बातचीत करने पर उनके मुंह से शराब की गंध आयी और वे बातचीत में लड़खड़ाने लगे।
रक्षित निरीक्षक द्वारा तीनों आरक्षकों का जिला अस्पताल से मुलाहिजा कराकर अपना प्रतिवेदन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को प्रस्तुत किया गया। रक्षित निरीक्षक के प्रतिवेदन पर प्रथम दृष्टया आरक्षकों द्वारा अपने पदीय दायित्व के विपरीत कार्य का प्रदर्शन करना पाए जाने पर तीनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रिजर्व पुलिस लाइन अटैच किया गया है। जिन्हें निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। साथ ही रिजर्व इंस्पेक्टर अमित सिंह को 05 दिवस के भीतर प्राथमिक जांच कर प्रतिवेदन देने आदेशित किया गया है।
मां-बेटे की हत्या कर शव जलाने वाला कातिल गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई खुलासे
रायगढ़। रायगढ़ के बिलासपुर-झारसुगुड़ा नेशनल हाईवे पर नौ दिन पहले पैरावट में मिली महिला और बच्चे की अर्धजली लाश मामले को सुलझा लिया है। मां बेटे का हत्यारा कोई और नहीं बल्क़ि महिला का प्रेमी ही था। प्रेमिका से विवाद के बाद आरोपी ने महिला और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर शव को पैरावट के ढेर में फ़ेंक दिया था। इसके बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से दोनों शव में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था। पुलिस ने आरोपी को भिलाई से पकड़ा है। आरोपी का नाम सूरज गुप्ता है, जो धोकाधड़ी के मामले में फरार था।
दरअसल, 27 नवंबर की सुबह रायगढ़ के ग्राम नेतनागर में पैरावट में अधजले महिला व बच्चों का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। थाना प्रभारी जूटमिल रामकिंकर यादव ने घटनास्थल पहुँचकर इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। एसएसपी सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी संजय महादेवा सीएसपी अभिनव उपाध्याय, साइबर सेल एवं फॉरेंसिक की टीम पहुंचकर शव, घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ कर तत्काल जांच में जुट गई । घटनास्थल और शव के निरीक्षण पर पुलिस ने संदेह जताया कि हत्या कर पुलिस से बचने शव को पैरावट में जलाया गया।
पुलिस की टीम को निधि के मोबाइल नंबर के एनालिसिस पर पता चला कि मोबाइल पर और नंबर एक्टिव थे जिसे जांच करते हुए पुलिस संदिग्ध सूरज गुप्ता का लोकेशन लिया। पुलिस से छुपते हुए आरोपी मुंबई भाग चुका था। तत्काल एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर डीएसपी अमन लखीसरानी के नेतृत्व में एक टीम पुणे रवाना हुई। वहीं संदेही सूरज गुप्ता पुलिस को गुमराह करने अपना मोबाइल बंद-चालू कर रहा था जिसका मोबाइल ऑन होने पर अगला लोकेशन दुर्ग-भिलाई मिला। पुणे रवाना हुई टीम भिलाई पहुंची जहां आरोपी सूरज गुप्ता पहचान छुपा कर नया फोन और सिम लेकर पीजी किराये पर रहने की फिराक में था। टीम ने आरोपी को भिलाई के प्रियदर्शनी परिसर से हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ की हत्या कर शव को बिलासपुर-झारसुगुड़ा हाईवे में रोड किनारे पैरावट में जलाना कबूल किया।
आरोपी सूरज गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता उम्र 41 साल निवासी हिमालया हाइट्स, देवपुरी रायपुर का रहने वाला है। हाल ही में शांति नगर बिलासपुर में रहता था और पूर्व में रियल एस्टेट कंपनी में काम करता था। आरोपी ने बताया कि उसने क्लाइंट के रूपयों की धोखाधड़ी कर कंपनी में काम करने वाली विवाहिता महिला निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ के साथ बिलासपुर में रहता था। सूरज गुप्ता और निधि पहले से विवाहित थे जो पिछले कुछ समय से बिलासपुर में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।