छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री क़वासी लखमा को ED ने किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और मौजूदा कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को कथित शराब 'घोटाले' में गिरफ्तार किया। बता दें कि ईडी ने सोमवार को कहा था कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता कथित शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय से बड़ी राशि प्राप्त करते थे, जिसकी अनुमानित राशि लगभग 2,161 करोड़ रुपए है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कवासी लखमा राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान नकद में अपराध की आय का मुख्य प्राप्तकर्ता था। शराब घोटाले में ईडी की जांच (जो कथित तौर पर 2019 और 2022 के बीच हुई थी) में खुलासा हुआ कि विभिन्न अवैध तरीकों से कमीशन लिया गया था। शराब की खरीद और बिक्री के लिए जिम्मेदार राज्य निकाय छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड (सीएसएमसीएल) द्वारा खरीदी गई शराब के प्रत्येक "केस" के लिए डिस्टिलर्स से रिश्वत ली गई थी।
जांजगीर चांपा में कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड पर फायरिंग कर 78 लाख की लूट
जांजगीर चांपा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा की शराब दुकान में मंगलवार को कैश कलेक्शन करने पहुंचे वाहन में बैठे सुरक्षाकर्मी पर दिनदहाड़े देसी कट्टा से फायर कर वाहन में रखे 78 लाख रुपये से भरी पेटी लेकर लुटेरे फरार हो गए।
घायल सुरक्षाकर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबकारी व पुलिस विभाग की टीम मौक पर पहुंची। घेराबंदी कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा का है।
शराब दुकान कलेक्शन लेने पहुंचे थे
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की कैश कलेक्शन टीम मंगलवार को नवागढ़ और पामगढ़ क्षेत्र की 12 शराब दुकानों से कैश कलेक्शन कर वापस लौट रही थी। वापस लौटते समय टीम स्कार्पियो क्रमांक सीजी 12 एजेड 8733 में शाम पांच बजे जांजगीर से लगे खोखरा गांव की शराब दुकान कलेक्शन लेने पहुंची।
सुरक्षाकर्मी को धमकाया
कैश कलेक्शन वैन का ड्राइवर अमन सिंह और कैशियर धीरज सिंह गाड़ी से उतरकर कैश लेने के लिए शराब दुकान के अंदर घुस गए। इस दौरान सुरक्षाकर्मी शैलेंद्र सिंह बैस वैन में बैठा था।
इसी बीच एक बाइक पर दो नकाबपोश युवक पहुंचे और वैन में बैठे सुरक्षाकर्मी शैलेंद्र सिंह बैस को दरवाजा खोलने के लिए धमकी दी। शैलेंद्र सिंह ने दरवाजा खोलने से इन्कार कर दिया। इससे नाराज होकर एक युवक ने शैलेंद्र सिंह पर गोली चला दी, गोली उसके दाएं पैर में लगी।
फिर स्कार्पियो में रखी रुपयों से भरी पेटी को लुटेरों ने बाहर निकाला और नहर के पास ले गए। वहां पेटी खोली और रुपयों को थैले में भरकर फरार हो गए।
नाकेबंदी कर संदेहियों की तलाश
वारदात की खबर मिलते ही एसपी विवेक शुक्ला, आबकारी सहायक आयुक्त आलेख सिदार सहित पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नाकेबंदी कर संदेहियों की तलाश की जा रही है। कलेक्शन वैन का ड्राइवर अमन सिंह ने बताया कि उन्होंने शराब दुकानों से लगभग 78 लाख रुपये कलेक्शन किए थे।
पत्नी ने पति की डंडे से पिट पीटकर की हत्या, फिर खुद जा कर पड़ोसी को बताया अक्सर होता था घरेलु विवाद अब गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पत्नी ने अपने पति को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। आपसी विवाद के बाद डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिससे उसके सिर, मुंह और शरीर के कई हिस्से में चोटें आई। फिर पत्नी ने अपने पड़ोसी को जानकारी दी। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, नवापारा टेंडा निवासी मंगल सिंह धनवार (35) और पत्नी धनमेत धनवार (30) के बीच अक्सर घरेलू बात को लेकर विवाद होते रहता था। दोनों के बीच झगड़े की आवाज पड़ोस में भी जाती थी।
पड़ोसियों ने भी समझाया था
ऐसे में कई बार इन्हें आपस में विवाद नहीं करने पड़ोसियों ने भी समझाया था। इसके अलावा पंचायत में बैठक हुई, लेकि दोनों नहीं माने। सोमवार की देर शाम को फिर से मंगल सिंह और धनमेत के बीच किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया। जिसके बाद यह वारदात हो गई।
पड़ोसी ने पहुंचाया अस्पताल
जानकारी मिलते ही घायल धनमेत धनवार को पड़ोसी प्रेमसिंधु नेगी तत्काल घरघोड़ा अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद प्रेमसिंधु ने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलि ने आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है।
12वीं की छात्रा को किडनैप कर युवक ने किया दुष्कर्म…
कोरबा: नाबालिग छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म का मामला, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी घनश्याम केवट को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जांजगीर जिले का निवासी है और रायपुर की एक निजी कंपनी में वाहन चालक के रूप में कार्यरत है।
कैसे हुआ मामला सामने?
गुरुवार को 12वीं कक्षा की छात्रा रोजाना की तरह साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकली थी। रास्ते में उसने अपनी साइकिल एक दुकान में मरम्मत के लिए छोड़ी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। जब परिजनों ने स्कूल जाकर जानकारी ली तो पता चला कि छात्रा स्कूल पहुंची ही नहीं थी। इसके बाद परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी घनश्याम केवट की लोकेशन रायपुर में पाई गई। पुलिस टीम ने तुरंत रायपुर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म की बात कबूल की।
आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
परिवार को न्याय और सुरक्षा का आश्वासन
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता को आवश्यक चिकित्सा और कानूनी सहायता दी जा रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की सुनवाई तेजी से कराई जाएगी ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
(नवीनतम अपडेट के लिए जुड़े रहें।)
रायपुर मे गौ-मांस बेचने वाले 6 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए थे। इस मामले में देर रात तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गौ-सेवकों ने जमकर बवाल किया। पुलिस ने घर के भीतर कमरों में चाकू-तराजू समेत गौ-मांस भी बरामद किया था। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
रायपुर SSP डॉ लाल उम्मेद से मिली जानकारी के मुताबिक, गौ मांस मिलने की सूचना पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर मोमिनपारा के मकान पर रेड मारा था। इस दौरान बड़ी संख्या में गौ सेवक भी उपस्थित थे। पुलिस ने रेड मारा तो घर से कई टुकड़ों में गौ-मांस मिला। तीन कमरों में गौ-मांस काटने का काम चल रहा था। मौके से तराजू, काटने का सामान और सप्लाई होने वालों की लिस्ट मिली है।
पुलिस घर के पास में ही खड़े एक ऑटो को भी जब्त किया है। जिसमें खून के धब्बे मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने मौके से समीर मंडल नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया था।
पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर और मोह. ईरशाद कुरैशी के साथ मिलकर गौमांस की बिक्री करना बताया। जिस पर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया।
बड़ी खबर - मुंगेली मे चिमनी गिरने से 4 की मौत 25 से अधिक लोग मलबे में दबे,रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया
मुंगेली जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के सरगांव थाना इलाके में स्थित रामबोड़ में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में एक बड़ा हादसा सामने आया है। चिमनी गिरने के कारण 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए हैं, जिनमें 8 से 9 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। यह प्लांट लोहे की पाइप बनाने के लिए तैयार किया जा रहा था।
सूर्य की किरण से 1000 घर होंगे रोशन, बेच भी सकेंगे बिजली
जिलेवासी अब बिजली की भारी बचत व आय में वृद्धि कर सकते हैं। इसके लिए पीएम सूर्य मुत योजना के तहत आवेदन कर मकान में सोलर पैनल लगाना होगा। इसमें बिजली की बचत के साथ आप विभाग को बिजली बेच भी सकेंगे। इसके तहत जिले में 1 हजार का लक्ष्य मिला हुआ है। अब तक 540 लोगों का आवेदन भी आ चुका है। साथ ही अब 22 लोग अपने मकानों में रूफटॉप सोलर पैनल लगवा भी चुके हैं। पीएम घर मुत सूर्य योजना के तहत बिजली विभाग को सोलर पैनल लगाने के लिए लक्ष्य मिला हुआ है। इसके तहत जिले में बिजली विभाग द्वारा लगातार शिविर लगाकर योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिले में अब तक 540 आवेदन आ चुके हैं। आवेदन की प्रक्रिया होने के साथ ही संबंधित वेंडर द्वारा सोलर पैनल लगाया जा रहा है। अब तक जिले में 22 घरों में योजना के तहत सोलर पैनल लगाया जा चुका है। जिले में 1000 का लक्ष्य मिला हुआ है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरा प्रोसेस आनलाइन है। जिससे घर बैठे उपभोक्ता इसके लिए आवेदन कर सकता है। साथ ही इसे लगाने के लिए लोन की सुविधा भी दी जा रही है। जिससे उपभोक्ता इसका लाभ सब्सिडी के तौर में ले सकता है। अगर घर में सोलर पैनल लगते ही बिजली की भारी बचत होगी। साथ ही बिजली को विभाग को बेच सकेंगे। आय में भी वृद्धि होगी। पीएम सूर्य घर योजना के तहत अकलतरा संभाग में प्रथम सोलर इंस्टालेशन किया गया। साथ ही इसके तहत 3 जनवरी को नरियरा व तिलई में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोगों को पीएम सूर्य घर योजना के तहत अधिक से अधिक संया में सोलर पैनल लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
78 हजार तक मिलेगी सब्सिडी -
पीएम घर सूर्य मुत योजना के तहत आवेदन करने के लिए एक माह अंतर्गत काम शुरू हो जाएगा। 1 से 2 किलो वॉट क 30 हजार से 60 हजार रुपए, 2 से 3 किलो वॉट तक 60 हजार से 78 हजार रुपए, 3 किलो वॉट से अधिक 78 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी। सोलर पैनल लगाने की अनुमति घर के खपत के अनुसार अनुमति दी जाएगी।
सोलर पैनल लगाने इस तरह कर सकते हैं आवेदन -
केन्द्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना के नेशनल पोर्टल लांच किया है। इसके लिए आप बेससाइट पीए सूर्यघर डॉट जी ओव्हीडॉट इन पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसमें आपको अपने बिजली कनेक्शन का कंज्यूमर नंबर, नाम, पता राज्य और कितनी क्षमता का प्लांट लगाना जानकारियां भरनी होगी। उसी के अनुसार यहा सोलर पैनल लगेगा और सब्सिडी मिल पाएगी। बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर सत्यापित करेंगे। इसके बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। पोर्टल पर कई वेंडर पंजीकृत हैं, जो सोलर पैनल लगाते है। अपने हिसाब से वेंडर चुन सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के इस बीजेपी विधायक पर FIR, कोर्ट मे 10 जनवरी को रखना होगा अपना पक्ष
छत्तीसगढ़ के जशपुर से बीजेपी विधायक रायमुनि भगत पर FIR हुई है। ये FIR ईसा मसीह के खिलाफ विवादित टिप्पणी मामले में दर्ज की गई है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विधायक को नोटिस जारी कर 10 जनवरी को अपना पक्ष रखने भी कहा है।
जशपुर की भाजपा विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ जब पुलिस ने केस नहीं किया तो 10 दिसंबर 2024 को कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। अब बीएनएस की धारा 196, 299 और 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
घटना बीते साल 1 सितंबर को आस्ता थाना इलाके के ढेगनी गांव में हुई थी। इस गांव में भुईहर समाज के सामाजिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में रायमुनि भगत शामिल हुईं थी। इस दौरान विवादित टिप्पणी करने का आरोप धर्म परिवर्तन कर चुके आदिवासी लगा रहे हैं।
उनका आरोप है कि, इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान विधायक ने ईसा मसीह पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि अगर ईसा मसीह मरने के बाद जीवित हो सकते हैं, तो मतांतरितों को कब्रिस्तान की जरूरत क्यों पड़ती है?
इस बयान को ईसा मसीह का अपमान बताते हुए मतांतरितों ने जिले के सभी थाना और चौकी में FIR दर्ज करने का आवेदन दिया था। इस पर पुलिस ने मामले की जांच के बाद विधायक के भाषण में कुछ विवादित नहीं पाया। आवेदकों को कोर्ट में अपील करने की सलाह दी।
इस पर ग्राम ढेगनी निवासी हेरमोन कुजूर ने 10 दिसंबर 2024 को जिला न्यायलय में याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता विष्णु कुलदीप ने 6 लोगों के बयान दर्ज कराने के साथ वीडियो की सीडी कोर्ट में पेश की।
जज अनिल चौहान ने याचिका लगाने वाले के आरोप को सुनवाई योग्य माना। सुनवाई के बाद विधायक रायमुनि भगत को नोटिस भेजा गया है। 10 जनवरी को कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखने कहा गया है। वहीं इस मामले मे विधायक रायमुनी भगत ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो एसईसीएल कर्मियों की मौत; दो गंभीर रूप से घायल
कोरबा । कोरबा जिले के सीमांत इलाके में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर खाई में गिर पड़ी। हादसे में SECL के दो कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
यह घटना बांगो थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर मार्ग की है। कार क्रमांक सीजी 29 ए एच 1271 में सवार होकर 4 लोग कुसमुंडा से सूरजपुर के श्रीनगरकोट पटना जा रहे थे। इस दौरान मदनपुर घाटी के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी और पेड़ से टकराकर थम गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में गणेश प्रजापति 35 वर्ष और रुद्रेश्वर गोड़ 35 वर्ष की मौत हो गई। गणेश प्रजापति कुसमुंडा परियोजना में सीपीएल विभाग में काम करता था वहीं रुद्रेश्वर केबल विभाग में पदस्थ था। हादसे में बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकला गया और तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस 108 के जरिए अस्पताल ले जाया गया।
छत्तीसगढ़ मे पत्रकार की हत्या, कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या फिर,सेप्टिक टैंक में लाश फेककर कर दी ढलाई
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो दिनों से लापता एक पत्रकार का शव बरामद हुआ है. 'बस्तर जंक्शन' नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से लापता थे. वे एक राष्ट्रीय चैनल से भी जुड़े हुए थे. अब एक ठेकेदार के कंपाउंड में बने सेप्टिक टैंक में उनका शव मिला है. छत्तीसगढ़ के पत्रकारों ने बताया है कि मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्ट की थी. इसलिए मुकेश की हत्या की आशंका जताई जा रही है. उनकी आखिरी लोकेशन भी ठेकेदार के यहां बने एक कंपाउंड की बताई गई है.
इस घटना पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया है कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम दिल्ली भी रवाना की गई है.
सेप्टिक टैंक से शव बरामद होने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. ये इतनी वीभत्स हैं कि उन्हें यहां दिखाया नहीं जा सकता है. इनमें मुकेश के सिर पर गहरी चोट के निशान नजर आ रहे हैं. इससे साफ लग रहा है कि उन पर निर्मम तरीके से हमला किया गया है.
ED की छापेमारी और समन... शराब घोटाले की जांच में उलझे छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा ED कर सकती है जल्द गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले कवासी लखमा शराब घोटाले को लेकर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जुटाए गए सबूतों के आधार पर उनके खिलाफ कई अहम आरोप सामने आए हैं.
ईडी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि लखमा को शराब घोटाले के तहत नकदी मिली है, जो उनकी संभावित संलिप्तता को दर्शाता है. पूर्व मंत्री 3 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश भी होंगे.
19 साल की युवती इंस्टा मे लाइव आ कर कर लीं सुसाइड
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवती ने लव अफेयर में जान दे दी। मरने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव आई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। कमरे के अंदर युवती ने फंखे पर फांसी लगाई है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिस्दा गांव का है।
युवती का नाम अंकुर नाथ (19) है। जिस वक्त युवती फांसी लगा रही थी, उसे 21 लोगों ने लाइव देखा है। इंस्टा पर फ्रेंड्स उसे सुसाइड करने से रोकने के लिए कमेंट्स भी कर रहे थे।
युवती अक्सर मोबाइल में बिजी रहती थी।
लाइव वीडियो को देखकर आसपास के रिश्तेदार और गांव के कुछ लोग फौरन युवती के घर पहुंचे, लेकिन तब तक युवती फंदे से झूल चुकी थी। ग्रामीणों को लगा कि युवती बेहोश है। उसे तत्काल नवागढ़ सीएचसी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय और परिचितों से पूछताछ में पता चला है कि युवती अक्सर मोबाइल में बिजी रहती थी। रील्स बनाया करती थी, ऐसे में आशंका है कि प्रेम-प्रसंग में जान दी होगी।
नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि युवती ने 29 दिसंबर को फांसी लगाई है। लड़की के मोबाइल को जब्त किया गया है। फोन में सुसाइड को लेकर कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है। साइबर टीम मोबाइल की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों का बयान लिया गया, जिसमें प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। युवती के शव को अस्पताल से मर्चुरी भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
नए साल से रायपुर में ई-रिक्शा पर प्रतिबन्ध ! इस चौक में एंट्री पर परमानेंट रोक देखे रोड मैप
रायपुर: शहर के प्रमुख स्थान शास्त्री चौक में सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों के कारण बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 29 दिसंबर से यहां सभी प्रकार के सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा। इस फैसले के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. अनुराग झा ने आटो चालक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें उन्हें यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इससे एक दिन पहले कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एस.एस.पी. डॉ. लाल उमेंद सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत रायपुर विश्वदीप, आर.टी.ओ. रायपुर आशीष देवांगन, और डीएसपी ट्रैफिक श्री गुरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारियों का एक दल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रमुख सड़कों पर पैदल निरीक्षण हेतु निकला। इस दौरान शास्त्री चौक में सवारी आटो और ई-रिक्शा के कारण यातायात पर बढ़ते दबाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि यहां से सभी प्रकार के सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा।इसके बाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. अनुराग झा ने रायपुर में संचालित सवारी आटो और ई-रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों से बैठक की, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय से उन्हें अवगत कराया गया। इस निर्णय को चालक संघ के पदाधिकारियों ने सहमति दी, और शास्त्री चौक पर सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु सभी प्रकार के सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।
इसके बाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. अनुराग झा ने रायपुर में संचालित सवारी आटो और ई-रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों से बैठक की, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय से उन्हें अवगत कराया गया। इस निर्णय को चालक संघ के पदाधिकारियों ने सहमति दी, और शास्त्री चौक पर सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु सभी प्रकार के सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।
छत्तीसगढ़: बैलट पेपर से होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव “बोर्ड एग्जाम से पहले होंगे चुनाव, 7 जनवरी के बाद लागू होगी आचार संहिता”
छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर अहम फैसला लिया है। इस बार चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने इस निर्णय की पुष्टि करते हुए बताया कि EVM मशीनों की तैयारी में देरी के कारण यह कदम उठाया गया है।
बोर्ड परीक्षाओं से पहले होंगे चुनाव
मंत्री अरुण साव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को बोर्ड परीक्षाओं से पहले पूरा किया जाएगा।
7 जनवरी के बाद किसी भी समय आचार संहिता लागू हो सकती है।
चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि प्रक्रिया सुचारू और समयबद्ध तरीके से संपन्न हो।
आरक्षण प्रक्रिया और नियमों में बदलाव
चुनाव से पहले आरक्षण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है।
आरक्षण प्रक्रिया जारी है और इसे जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा।
सरकार ने चुनाव समय पर और पारदर्शी ढंग से कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
मंत्री अरुण साव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को बोर्ड परीक्षाओं से पहले पूरा किया जाएगा।
7 जनवरी के बाद किसी भी समय आचार संहिता लागू हो सकती है।
चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि प्रक्रिया सुचारू और समयबद्ध तरीके से संपन्न हो।
आरक्षण प्रक्रिया और नियमों में बदलाव
चुनाव से पहले आरक्षण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है।
आरक्षण प्रक्रिया जारी है और इसे जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा।
सरकार ने चुनाव समय पर और पारदर्शी ढंग से कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
बैलट पेपर से चुनाव कराने का निर्णय
EVM की तैयारी में लग रहे समय और अन्य तकनीकी कारणों से चुनाव बैलट पेपर से कराए जाएंगे।बैलट पेपर का उपयोग करना कई वर्षों बाद हो रहा है, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारंपरिक तरीके की वापसी हो रही है।
सरकार और चुनाव आयोग की तैयारी
राज्य सरकार और चुनाव आयोग बैलट पेपर की व्यवस्था और अन्य प्रशासनिक तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हुए हैंचुनाव आयोग ने चुनाव सामग्री की छपाई और वितरण सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है।
सरकार ने जनता को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया का भरोसा दिलाया है।
EVM की तैयारी में लग रहे समय और अन्य तकनीकी कारणों से चुनाव बैलट पेपर से कराए जाएंगे।बैलट पेपर का उपयोग करना कई वर्षों बाद हो रहा है, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारंपरिक तरीके की वापसी हो रही है।
सरकार और चुनाव आयोग की तैयारी
राज्य सरकार और चुनाव आयोग बैलट पेपर की व्यवस्था और अन्य प्रशासनिक तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हुए हैंचुनाव आयोग ने चुनाव सामग्री की छपाई और वितरण सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है।
सरकार ने जनता को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया का भरोसा दिलाया है।
बैलट पेपर से चुनाव: एक बड़ा बदलाव
छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद चुनाव बैलट पेपर से कराए जा रहे हैं। यह निर्णय न केवल तकनीकी चुनौतियों का समाधान है, बल्कि पारंपरिक और भरोसेमंद चुनाव प्रक्रिया की वापसी भी दर्शाता है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बड़े फैसले के साथ चुनाव प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी बनाने की प्रतिबद्धता दिखाई है। चुनाव तिथियों की घोषणा जल्द होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद चुनाव बैलट पेपर से कराए जा रहे हैं। यह निर्णय न केवल तकनीकी चुनौतियों का समाधान है, बल्कि पारंपरिक और भरोसेमंद चुनाव प्रक्रिया की वापसी भी दर्शाता है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बड़े फैसले के साथ चुनाव प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी बनाने की प्रतिबद्धता दिखाई है। चुनाव तिथियों की घोषणा जल्द होने की संभावना है।
घर में सिलेंडर ब्लास्ट से हादसा: माता-पिता और बेटी की दर्दनाक मौत
रायपुर डेस्क 27-12-2024 । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। घर में मौजूद तीन लोग जिंदा जल गये। मृतकों में माता-पिता और तीन साल की बच्ची शामिल है। घटना राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र की है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमरा गांव की है। बताया जा रहा है कि आज सुबह सिन्हा परिवार के घर अचानक सिलेंडर फट गया। धमका इतना जबरदस्त था कि पूरे घर में भीषण आग लग गई। हादसे में घर मालिक भागवत सिंन्हा 38 साल, तामेश्वरी सिन्हा 35 साल और उनकी पुत्री 3 वर्षीय बालिका की जिंदा जलने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना के दौरान लोगों में चीख-पुकार मंच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस भी सूचना मिलते मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। ब्लास्ट के झटके से आसपास की दीवारें भी क्रेक हो गई है। पुलिस ने आग की लपटों के दौरान लोगों को दूर किया है।
फिलहाल आगजनी कैसे हुई। इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना स्थल पर पुलिस की टीम मौजूद है। वहीं, एक ही घर के तीन लोगों की जलकर मौत की घटना से पूरे इलाके में सनसनी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
रायपुर का मोवा ओवरब्रिज 3 जनवरी से 8 जनवरी तक रहेगा बंद
मोवा फ्लाइओवर का वजन बढ़ गया है। पीडब्ल्यूडी मिलिंग मशीन से डामर की परतें उखाड़कर नए सिरे से डामरीकरण करेगा। इसलिए 3 से 8 जनवरी तक फ्लाइओवर से आवाजाही बंद रहेगी। पंडरी, मोवा, सड्डू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडरब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए कलेक्टर को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी।
कलेक्टर ने अनुमति दे दी है। पीडब्ल्यूडी 3 जनवरी से युद्ध स्तर पर डामर की परत उखाड़ने का काम शुरू करेगा। पीडब्ल्यूडी के अफसरों के मुताबिक मोवा फ्लाइओवर से यातायात का दबाव अधिक रहता है। कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द काम पूरा कर लिया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी ने डामरीकरण के लिए चौथी बार 78 लाख का टेंडर जारी किया था। अब 2 प्रतिशत अधिक यानी 81 लाख में टेंडर फाइनल हुआ है। ठेका लेने वाली कंपनी मिलिंग मशीन से ओवरब्रिज के डामर की एक परत उखाड़कर पांच दिन के भीतर नए डामर की परत चढ़ाना है। पीडब्ल्यूडी विधानसभा सत्र और नए साल की वजह से अभी काम शुरू नहीं कर रहा है।
धान चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, चार घंटे तक लाठी-डंडों से पीटते रहे
धान चोरी के शक में 10 से 12 लोगों ने 19 साल के युवक की ऐसी पिटाई कर दी कि उसने दम तोड़ दिया। यह धमतरी जिले के कुरुद का मामला है। युवक की पूरी पीठ पर लाठी-डंडे के निशान हैं। परिजनों का कहना है कि उन्होंने रात में ही पुलिस को सूचना दे दी थी। सुबह तक कोई नहीं आया।
मिली जानकारी के मुताबिक, कुरुद ब्लॉक के सिरसिदा गांव में रविवार रात 1.30 बजे कुछ लोगों ने 19 साल के कार्तिक पटेल को उसके घर से निकाला। फिर उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू किया, जो लगातार 4 घंटे तक चलता रहा। युवक का परिवार विनती करता रहा कि लेकिन किसी बात नहीं सुनी। सुबह बेटे को लेकर कुरुद अस्पताल ले गए। यहां हालात गंभीर होने के चलते उसे धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। धमतरी जिले में अपनी तरह की यह पहली घटना है।
कुरुद पुलिस ने मामले में सोमवार रात 10 लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में मंगलवार को खुलासा होने की बात कही जा रही है। पिता ने कहा कि कार्तिक उनका इकलौता बेटा था। घर का चिराग बुझ गया। मां विद्या बाई पटेल ने कहा, जिन लोगों ने उनके बेटे को मौत के घाट उतारा, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।