लोकसभा चुनाव के पहले रायपुर में बड़ा फेरबदल,शहर के सभी थाने में नए थानेदार देखे लिस्ट
लोकसभा चुनाव के पहले राजधानी की पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल करते हुए लगभग सभी थानों के प्रभारी बदल दिए हैं। एसएसपी संतोष टीम ने अपनी नई टीम बनाई है। पहली बार ऐसा हुआ है जब सभी नए थानेदार पदस्थ किए गए हैं। एक दिन पहले हलवदार, सिपाही, सब इंस्पेक्टर और एएसआई रैंक के अफसरों का भी तबादला किया गया है। कुछ दिन पहले सीएसपी भी बदले गए हैं।
एसएसपी ने गुढियारी टीआई परेश पांडेय को क्राइम ब्रांच का नया प्रभारी बनाया गया है। टीआई रोहित मालेकर को सिविल लाइन और विनय सिंह बघेल को तेलीबांधा थाने का प्रभारी बनाया गया है। टीआई सचिन सिंह को मंदिर हसौद, मंजूलता राठौर को अजाक थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एसआई प्रहलाद राठौर को चौकी प्रभारी सिलतरा बनाया गया है। एसआई विक्रांत सोम को सिविल लाइन, व्यास सिंह परमार धरसींवा, आदोराम साहू आरंग, दाउराम देशलहरे गंज, नरसिंह साहू कबीर नगर, गणेश साहू पुरानी बस्ती, यूएन शांत कुमार अभनपुर, उमाकांत यादव यातायात और वासुदेव परगनिया को पुलिस लाइन किया गया है। 27 एएसआई, 18 हवलदार समेत कुल 75 पुलिस वालों को इधर-उधर किया गया है।
शिकायतों के बाद भी पोस्टिंग
रायपुर शहर और ग्रामीण इलाके में पदस्थ कई टीआई की कार्रवाई और व्यवहार को लेकर शिकायतें हैं। क्षेत्र के लोगों ने उन्हें हटाने की मांग की थी, इसके बाद भी उनकी बड़े थानों में पोस्टिंग हुई है। राजधानी होने के बाद भी पुलिस मुख्यालय से किसी सीनियर टीआई की पोस्टिंग नहीं की है। इसलिए मौजूदा टीआई के प्रभार में ही फेरबदल किया गया है।
{शिवनारायण सिंह खमतराई {केके कुशवाहा गुढियारी {भेखलाल चंद्राकर उरला {सत्येन्द्र सिंह श्याम आरंग {श्रुति सिंह खम्हारडीह {जितेन्द्र ताम्रकर राजेंद्र नगर { दीपेश जायसवाल आमानाका {दीपक पासवान गंज {मुकेश शर्मा विधानसभा {मनोज नायक मौदहापारा {सुधांशु बघेल कोतवाली {रविन्द्र यादव कबीर नगर {अर्चना धुरंधर गोलबाजार {लखन लाल पटेल सरस्वती नगर {शील आदित्य सिंह पंडरी {जितेन्द्र
ऐसैय्या तिल्दा-नेवरा {अजीत सिंह राजपूत राखी {आशीष यादव देवेंद्र नगर योगेश कश्यप पुरानी बस्ती {प्रमोद सिंह आजाद चौक {सिद्धेश्वर प्रताप सिंह रामनगर {नरेंद्र मिश्रा कंट्रोल रूम व डीएसबी भुवनेश्वर साहू यातायात {राजेश सिंह यातायात {लता चौरे पुलिस लाइन।