भारतीय जनता पार्टी कल 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी। जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रदेश के सभी जिलों से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही आएंगे। जिनमें से हर जिले से 22 हितग्राहियों का हम पैर पखार कर उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद प्रदर्शन की शुरुआत होगी। विधानसभा की ओर आने वाले सभी रास्तों पर सामान्य ट्रैफिक का आवागमन सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक बंद रहेगा।
जानकारी के अनुसार कल विधानसभा घेराव में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, मोर आवास मोर अधिकार योजना को लेकर पिछले 2 महीनों में हम गांव-गांव तक गए। हमने कांग्रेस विधायकों और एसडीएम के कार्यालयों का घेराव किया। कांग्रेस सरकार के चलते प्रदेश के 16 लाख परिवार अपने घरों से वंचित हुए। सरकार की जिद के चलते ऐसा हुआ। इसमें करीब 4 लाख परिवार शहर के हैं जिन्हें घर नहीं मिल पाया। करीब 1 लाख से अधिक संख्या में लोग विधानसभा का घेराव करेंगे। जिसमें 75% करीब हितग्राही होंगे जिन्हें मकान मिलना था।
अरुण साव ने कहा योजना में प्रधानमंत्री शब्द होने के कारण मुख्यमंत्री उसे लागू नहीं करना चाहते। अबे सर्वे की बात कर रहे हैं। जबकि इसमें सर्वे बहुत पहले हो चुका है। 2011 की सर्वे सूची है 2016 में फिर सर्वे हुआ। इस लिस्ट में छूटे हुए नाम को भी शामिल कर लिया गया। इसके बावजूद लोगों के बीच भ्रम पैदा करने के लिए सर्वे की बात कर रहे है। सरकार की मंशा ही नहीं है कि लोगों को आवास मिले।
विधानसभा घेराव के चलते विधानसभा की ओर आने वाले सभी रास्तों पर सामान्य ट्रैफिक का आवागमन सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रास्ता बंद रहेगा। इस सड़क में स्थित स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट सुबह 6 से 10 बजे के बीच आवागमन कर सकेंगे। 10 बजे के बाद स्कूल के वाहनों के लिए रास्ता बंद रहेगा। इनके वैकल्पिक रास्ता कचना से तुलसी नहर पुलिया मार्ग होकर ग्राम नरदहा से होगा।
बलौदा बाजार की ओर से होकर रायपुर आने वाले आम नागरिक खरोरा से आरंग होकर रायपुर आवागमन कर सकते हैं। साथ ही रायपुर से बलौदा बाजार जाने वाले नागरिक भी इसी रास्ते से होकर आना-जाना कर सकते हैं।
• बिलासपुर से रिंग रोड नंबर 3 से होकर महासमुंद की ओर जाने वाले लोगों को भनपुरी चौक से रिंग रोड नंबर 2 होकर टाटीबंध चौक से रायपुर रिंग रोड नंबर 1 होकर महासमुंद की ओर आना-जाना कर सकेंगे।
दुर्ग भिलाई से होकर आने वाले वाहनों को बलोदा बाजार जाने के लिए नेशनल हाईवे 53 से आरंग होकर खरोरा तक आवागमन कर सकेंगे।
धमतरी से होकर बलौदा बाजार की ओर जाने वाले
वाहन NH-53 से होकर आरंग से खरोरा होकर
आवागमन कर सकेंगे।