छत्तीसगढ़ / रायपुर

कल सयंम के बाद अब एक्शन में पुलिस BJYM के हल्ला बोल के बाद सैकड़ो पे हुई FIR सीएम हाउस में फेके पत्थर और लकड़ी ,मोहन मरकाम के बंगले में फेंके गोबर ,विद्याचरण शुक्ल चौक में तोड़फोड़ देखे इन तस्वीरों में कई पुलिस वालों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी हुए चोटिल...

छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार को भाजयुमो और बीजेपी नेताओं - कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ हल्लाबोल विरोध - प्रदर्शन किया । अब इस दौरान संयम बरत रही पुलिस आज पूरे फॉर्म में है । वीडियो और तस्वीरें देखकर हंगामा करने वाले भाजपाईयों पर कार्रवाई की जा रही है । जगदलपुर के कार्यकर्ता अविनाश श्रीवास्तव , आनंद झा और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है । इन पर प्रदर्शन के दौरान OCM चौक ( रायपुर ) के पास पुलिस को लाठीचार्ज के लिए उकसाने , अपशब्दों का प्रयोग करने , जवानों से अभद्रता और धक्कामुक्की करने का आरोप है । OCM चौक के पास ही तुषार चोपड़ा और अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस से अभद्रता करने , मारपीट करने , शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है ।

 
पंचशील नगर में बैरिकेड के पास शुभम गुप्ता निवासी अकलतरा , सोनू सिंह निवासी अकलतरा , रवि पांडे निवासी जांजगीर चांपा , नरोत्तम गव्हेल निवासी मालखरोदा , सुमित पांडे निवासी अकलतरा , राजकुमार चंद्रा निवासी जांजगीर - चांपा , गिरधर गोपाल चंद्रा निवासी जैजैपुर , मनोज कुमार साहू निवासी जैजैपुर , करण कुमार यादव निवासी अकलतरा , सुनील सिंह निवासी अकलतरा और अन्य भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर भी सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है । इन सभी पर तोड़फोड़ , अभद्रता , पुलिस कर्मचारियों को धक्का देने , उन्हें चोट पहुंचाने , शासकीय काम में बाधा डालने के आरोप हैं ।
 
 
 
पुलिस की वर्दी फटी और घुटने में आई चोट
 
https://cgupdates.com/uploads/upload_images/logo.jpg
 
 
 
https://cgupdates.com/uploads/upload_images/logo.jpg
 
 
 
 
 
 
 
 
 
https://cgupdates.com/uploads/upload_images/logo.jpg
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image