कल सयंम के बाद अब एक्शन में पुलिस BJYM के हल्ला बोल के बाद सैकड़ो पे हुई FIR सीएम हाउस में फेके पत्थर और लकड़ी ,मोहन मरकाम के बंगले में फेंके गोबर ,विद्याचरण शुक्ल चौक में तोड़फोड़ देखे इन तस्वीरों में कई पुलिस वालों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी हुए चोटिल...
छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार को भाजयुमो और बीजेपी नेताओं - कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ हल्लाबोल विरोध - प्रदर्शन किया । अब इस दौरान संयम बरत रही पुलिस आज पूरे फॉर्म में है । वीडियो और तस्वीरें देखकर हंगामा करने वाले भाजपाईयों पर कार्रवाई की जा रही है । जगदलपुर के कार्यकर्ता अविनाश श्रीवास्तव , आनंद झा और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है । इन पर प्रदर्शन के दौरान OCM चौक ( रायपुर ) के पास पुलिस को लाठीचार्ज के लिए उकसाने , अपशब्दों का प्रयोग करने , जवानों से अभद्रता और धक्कामुक्की करने का आरोप है । OCM चौक के पास ही तुषार चोपड़ा और अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस से अभद्रता करने , मारपीट करने , शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है ।






