छत्तीसगढ़ / सूरजपुर
कार और पिकअप में टक्कर, 3 दोस्तो की मौत वही 2 घायल
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक तेज रफ्तार वाहन से कार की भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने पर घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया।

सूरजपुर में छात्रा से रेप करने वाला मुख्य आरोपी की फंदे पर लटकती मिली लाश जिस जगह हुई वारदात उसी जगह मिली लाश
सूरजपुर जिले में 12वीं की छात्रा से गैंगरेप का मुख्य आरोपी EX क्लासमेट फंदे पर लटकता मिला है। जंगल में जहां दुष्कर्म हुआ वहीं पेड़ पर कांता सिंह की लाश मिली है। पुलिस के मुताबिक शव तीन दिन पुराना है, आशंका है कि उसने 12-13 अक्टूबर की रात फांसी लगाई होगी। शव सड़ने की स्थिति में पहुंच गया है।
ब्रेकिंग : सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या करने वाला आरोपी को बलरामपुर से किया गिरफ्तार
सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या मामले में फरार आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह झारखंड के गोदरमाना से बस में सवार होकर अंबिकापुर आ रहा था। इस दौरान बलरामपुर पुलिस ने उसे पकड़ा है।
छत्तीसगढ़ में फिर शर्मसार 12 वी कक्षा की छात्रा से x क्लासमेट ने अपने 5 दोस्तों के साथ किया दुष्कर्म
सूरजपुर surajpur। जिले में 12वीं की छात्रा को किडनैप कर गैंगरेप किया गया है। वारदात में एक्स क्लासमेट के साथ 5 और आरोपी शामिल थे। जंगल में दुष्कर्म के बाद जमकर पिटाई किए, फिर बेहोश होने पर छात्रा को मृत समझकर आरोपी भाग निकले। मामला रामानुजनगर थाने का है। आरोप है कि सूरजपुर पुलिस ने जिले में CM का कार्यक्रम बताकर FIR नहीं लिखी। इससे छात्रा को 2 दिन इलाज नहीं मिला। पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने IG अंकित गर्ग को फोन कर नाराजगी जताई। इसके बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में छात्रा का इलाज शुरू हुआ। छात्रा की हालत गंभीर है।
हेड कॉन्स्टेबल की बेटी और पत्नी की तलवार मारकर हत्या, भीड़ ने आरोपी का घर जलाया
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। आरोपी का नाम कुलदीप साहू है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी।
थानेदार रिश्वत लेते गिरफ्तार, हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाने के लिए मांगे थे 30 हजार
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में ACB ने रामानुजनगर थाने के ASI माधव सिंह को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ASI ने दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में धारा बढ़ाने के लिए रुपए मांगे थे। इस मामले में ASI के सहयोगी को भी पकड़ा गया है।
जानकारी के मुताबिक, रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुरता में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह के भाई पर ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों पर सामान्य मारपीट और गाली-गलौज की धारा लगाई थी।
इस मामले में जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह ने थाने में संपर्क किया। आरोप है कि, ASI माधव सिंह ने मामले में हत्या के प्रयास की धारा 307 जोड़ने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की। इस पर शिवमंगल ने इतने रुपए देने से मना कर दिया।
रकम तय होने के बाद शिवमंगल सिंह ने इसकी शिकायत अंबिकापुर ACB दफ्तर में कर दी। ACB ने फोन पर बात कर रिश्वत मांगने की पुष्टि कराई। बातचीत के दौरान ASI 10 हजार रुपए में धारा बढ़ाने के लिए तैयार हो गया।
सहयोगी के हाथों ASI ने ली रिश्वत की रकम
मामले की पुष्टि होने पर ACB DSP प्रमोद कुमार खेस के नेतृत्व में टीम रामानुजनगर पहुंच गई। शिवमंगल सिंह को केमिकल लगे 10 हजार रुपए लेकर थाने भेजा गया। आरोप है कि ASI माधव सिंह ने सहयोगी मोहमुद्दीन के हाथों रिश्वत की रकम ले ली। इसके बाद उसने जैसे ही रकम ASI को दी, ACB ने रंगे हाथ उन्हें दबोच लिया।
एसीबी ने एएसआई माधव सिंह और सहयोगी मोहमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 12 के तहत केस दर्ज किया गया है। अब दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई
सरगुजा एसीबी की टीम की एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले, शुक्रवार को टीम ने सरगुजा के उदयपुर एसडीएम बीआर खांडे, कार्यालय के रीडर, भृत्य और गार्ड को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। चारों को जेल भेज दिया गया है।
तेज रफ्तार कार घर मे घुसी,खाट में बैठी महिला को रौंदा,हादसे में महिला औऱ ड्राइवर की मौत वही 4 घायल
सूरजपुर में मंगलवार रात तेज रफ्तार कार रिंग रोड किनारे स्थित घर में जा घुसी। हादसे में घर के बाहर खाट में बैठी महिला और ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं महिला के साथ बैठे दो बच्चे और कार में सवार 4 युवक घायल हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट होने से 23 साल की युवती की मौत बैटरी निकाल कर रूम में लगाई थी चार्ज, इलाज के दौरान हुई मौत
सूरजपुर। किराए के मकान में रह रही एक युवती 26 मार्च मंगलवार की रात इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्ज कर रही थी। इसी दौरान तेज धमाके के साथ बैटरी फट गया और युवती गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तत्काल सूरजपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उपचार हेतु अंबिकापुर अस्पताल रेफर कर दिया। फिर अंबिकापुर से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया, जहां आज इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है।
गर्लफ्रेंड को मोबाइल देने के लिए खुद की अपहरण की रची कहानी पिता को फोन कर बोला मेरा किडनैप हो गया है 50,000 रुपए किडनैपर को देना है
आपने अपहरण के कई मामले सुने होंगे, लेकिन सूरजपुर की ये घटना आपको भी हैरान कर देगी. यहां एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रैंड को महंगा मोबाइल गिफ्ट करने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. इतना ही नहीं लड़के ने फिरौती के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड अपने माता पिता से कर दी. हालांकि लोकेशन ट्रेस करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
शादी करने का दबाव बना रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने जंगल ले जाकर गला घोंटकर कर दी हत्या, पुलिस से बचने शव को जलाया, पढ़ें वारदात की पूरी कहानी
सूरजपुर : सूरजपुर में मिले अधजले लाश कि गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जिसमे प्रेमी द्वारा ही अपनी प्रेमिका की हत्या कर लाश को जलाया गया था। जानकारी अनुसार, जर्नादनपुर के छोटे जरगा जंगल में बीते 2 दिसम्बर को एक अधजला शव देखा गया था, इस मामले में पुलिस और डॉग स्क्वार्ड की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पति-पत्नी के आपसी विवाद में बुजुर्ग को गंवानी पड़ी अपनी जान….जानिए क्या है पूरा मामला
सूरजपुर। जिले में पति-पत्नी के आपसी विवाद में एक बुजुर्ग महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। दरअसल सूरजपुर के ग्राम जोबगा में 45 वर्षीय विनोद सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 60 वर्षीय मृतिका स्यामो बाई के यहां घर जमाई बनकर रहता था। शनिवार की सुबह आरोपी विनोद और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे नाराज होकर विनोद ने टांगी से अपनी पत्नी पर वार करने का प्रयास किया, लेकिन पत्नी के भाग जाने पर गुस्से में तिलमिलाए विनोद का सारा गुस्सा पास खड़ी वृद्ध पर फूट पड़ा और उसने टांगी से अपनी सास स्यामो बाई के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जंगल में मिली युवती की अधजली लाश, जांच में जुटी पुलिस
सूरजपुर: जिले में जनार्दनपुर के जंगल में युवती की अधजली लाश मिली है। घटनास्थल अदानी कोल माइंस के साल्ही रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर है। शनिवार दोपहर को जंगल गए कुछ लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर के मुताबिक घटनास्थल पर मिले निशानों से अनुमान लगाया गया कि युवती ने खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया होगा। अनुमान के मुताबिक हत्या शुक्रवार शाम की गई। घटनास्थल रेलवे ट्रैक के पास है, जहां सामान्य तौर पर ट्रैक की जांच करने वाले ही आते हैं।

शव के पास जूते भी पड़े मिले हैं।
युवती की पहचान नहीं हो पाई
मृत युवती की उम्र करीब 20 से 25 साल होने का अनुमान है। उसने सलवार सूट पहन रखा था। युवती की पहचान अभी नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव को केरोसिन डालकर जलाया।

फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर कुछ निशान मिले हैं।
सूरजपुर एएसपी ने बताया कि सूरजपुर, सरगुजा जिले सहित सभी थानों को युवती का शव मिलने की जानकारी दे दी गई है। उन्हें किसी भी गुमशुदगी की सूचना होने पर जानकारी देने को कहा गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ के इस जिले में 47 लाख का पुलिया हुआ गायब! जानिए क्या है पूरा मामला…
सूरजपुर। जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां नया पुलिया ही गायब हो गया है. इसको लेकर इन दिनों क्षेत्र में चर्चाएं जोरों पर है. दरअसल, भैयाथान विकासखंड के ग्राम करकोली और धरतीपारा के मार्ग पर स्थित गोबरी नाला है. जिसमें परियोजना मद से पुलिया का निर्माण होना था. जिसको लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए यहां के ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराने के लिए इस नाले पर पुलिया बनाने के लिए 47 लाख 60 हजार रुपये स्वीकृत करते हुए जिले के RES विभाग को जिम्मेदारी सौंपी ताकि गुणवत्ता युक्त एक अच्छे पुल का निर्माण ग्रामीणों के आवागमन के लिए कराया जा सके और निर्माण में कोई कोताही ना हो.
इसके लिए RES विभाग को ही निर्माण एजेंसी भी बनाया गया था. लेकिन अधिकारियों की मेहरबानी के कारण आज भी यहां के ग्रामीण पहले की तरह ही नाला पार कर करकोली से धरतीपारा जाने को मजबूर है.
नहीं मिला पुलिया जिस स्थान पर हुआ है निर्माण
इस मामले की जानकारी लगने पर लल्लूराम डॉट कॉम की टीमग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा लेना चाही. जहां पाया गया कि नाले के दोनों ओर बड़े-बड़े अक्षरों में पुलिया की लागत के साथ उसके निर्माण का दिनांक साफ स्पष्ट शब्दों में लिखा था. लेकिन वहां कोई भी पुल का नामो निशान नहीं था. वहीं कागजों पर तो यह पुलिया ग्रामीणों के आवागमन के लिए बनी हुई जरूर नजर आ रही थी.

जब इस संबंध में हमारी टीम ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि पूल 2020-2021 में निर्माण प्रतावित था. लेकिन इंजीनियर ये कह कर मना कर दिए की यह छोटा पुलिया और छोटा बजट है. यहां पुलिया बनेगा तो बड़ा ही बनेगा. जिसके बाद से अब तक पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है.
जांच जारी है, तथ्य सामने आने पर होगी कार्रवाई
पुलिया की खोज में हमारी टीम RES विभाग के पास पहुंची लेकिन विभागीय अधिकारी समय ना होने की बात करते हुए टालमटोल कर कैमरे से बचते नजर आये तो मामले की जानकारी जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल को दी. जिसके बाद उन्होंने बताया कि जांच कमेटी बनाकर उनके द्वारा रिपोर्ट मंगाई गई थी. क्योंकि पुलिया की लागत कम थी और जिस जगह पुलिया का निर्माण होना था वहां पर उस राशि में पुलिया का निर्माण नहीं कराया जा सकता था. इसलिए पारित हुई पुलिया को करकोली से लगे ग्राम पंचायत मलगा में बनाया गया है. जांच अभी भी जारी है जैसे भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

बरहाल सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जांच कमेटी ने नदी पर से गायब हुई पुलिया तो जरूर खोज निकली. लेकिन जिस जगह के लिए पुलिया की आवश्यकता थी वहां आज भी ग्रामीणों को नाला पार कर ही एक तरफ से दूसरे तरफ जाना पड़ रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि ग्रामीणों की इस समस्या का निदान शासन प्रशासन कब तक कर पाती है और इस जगह पर पुल का निर्माण कब हो पाता है.
CG NEWS : पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, फिर फांसी लगाकर दी जान...जानिए क्या है पूरा मामला
सूरजपुर। रामानुजनगर में एक युवक ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर के डगमला निवासी दया पनिका (30) ने अपनी पत्नी सरिता पनिका (28) की शादी सात साल पहले हुई थी लेकर शादी के बाद उनका बच्चा नहीं हुआ। इलाज के लिए उन्होंने 44 हजार रुपए का लोन लिया था। रकम मिलने के दया पैसे शराब में खर्च कर देता। तंग आकर सरिता ने एक सप्ताह पहले पैसे देना बंद कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों विवाद हुआ था।
जिसके बाद दया पनिका ने सरिता पनिका पर टांगिया से हमला कर दिया। हमले में घायल सरिता चीखती हुई कमरे से बाहर निकली और बेहोश हो गई। चीख सुनकर घर के लोग पहुंचे तो दया भागकर कमरे में चला गया। दया पनिका ने सिर पर वार कर पहले खुद को जख्मी किया और फिर कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। घायल सरिता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांग्रेस की बड़ी जीत होगी: दीपक बैज
सूरजपुर। दूसरे चरण के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इसी क्रम में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सूरजपुर के दौरे पर पहुंचे। जहां वे सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा में आम सभा को संबोधित करेंगे। सबसे पहले प्रतापपुर विधानसभा के धरमपुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने पहले चरण के चुनाव में भी कांग्रेस के ज्यादा सीटें आने की बात कही है।
बता दें कि प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 43 सालों से कांग्रेस प्रेम सिंह टेकाम पर विश्वास जताती आई थी। इस बार कांग्रेस ने इस विधानसभा क्षेत्र से नई महिला प्रत्याशी पर दांव खेला है। वहीं प्रेम सिंह के नाराजगी पर उन्होंने कहा कि वह पूरी ईमानदारी से कांग्रेस का काम कर रहे हैं और आने वाले समय में पार्टी भी उन पर ध्यान देगी।
भाजपा सरकार के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं : पीएम मोदी
सूरजपुर । सूरजपुर के दतिमा स्थित जम्बूरी मैदान में आयोजित विजय संकल्प महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विष्णुदेव साय के साथ सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों की मौजूदगी में सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां चुनाव प्रचार करने नहीं आया हूं. मैं यहां आपको 3 दिसंबर के बाद बनने वाली भाजपा सरकार के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं.
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और भाजपा ही इसे संवारेगी. इसलिए लोग कह रहे हैं कि भाजपा आवथे.
प्रधानमंत्री ने महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में आदिवासियों की आबादी 9-10 करोड़ है, आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद ही नहीं थी. उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया था. कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की. आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा. जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. क्या कभी आपने सोचा था कि आदिवासी परिवार से निकली, गरीब घर में पैदा हुई बेटी देश की राष्ट्रपति बनेगी.
उन्होंने कांग्रेस ने उन्हें रोकने, उनके अपमान की इतनी कोशिश की, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते. लेकिन आदिवासी समाज की बहनों को यह सम्मान भाजपा ने ही दिया है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब उसे लगता था आदिवासियों के लिए पैसे खर्च करना मतबल गड्ढे में पैसे डालना है. लेकिन भाजपा ने जब भी आदिवासियों के हितों की बात आई तो खजाना खोल दिया, भाजपा ने आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट 5 गुणा बढ़ा दिया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी परिवार को 80 हजार से अधिक सामुदायिक पट्टे दिए हैं. इसलिए हर छत्तीसगढ़ी एक ही बात कहता है भाजपा आवत हे. सरगुजा भी एक ही बात कहता है कि अबकी बार, भाजपा सरकार. जब-जब कांग्रेस सरकार आती है, तब-तब देश में आतंकवादी और नक्सलियों के हौसले बढ़ जाते हैं. जिस-जिस राज्य में कांग्रेस होती है, वहां अपराध का, लूट-पाट का राज ही चलता है. बीते कुछ समय में भाजपा के अनेक कार्यकतार्ओं को हमसे छीना गया.
नरेंद्र मोदी ने सरगुजा क्षेत्र में मानव तस्करी और नशे का कारोबार बढ़ने की बात कहते हुए कहा कि हमारे आदिवासी परिवारों की, गरीब परिवारों की अनेक बच्चियां गायब हो रही है. बेटियां कहां गई, इसका कांग्रेस नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है. यहां कांग्रेस द्वारा वोट के लिए अवैध घुसपैठियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. यहां तीज-त्योहार मनाना तक मुश्किल हो गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में महादेव एप घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. आज इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. कांग्रेस ने आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवा दी. वहीं पीएससी में नेताओं और अधिकारियों के बेटे-बेटियों के चयन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज हर जगह इस बात की चर्चा है कि 30 टका कका, आपका काम पक्का. कांग्रेस ने हर वर्ग को छलने और ठगने का काम किया है.
बस-बाइक की जबरदस्त टक्कर...जानें पूरा मामला..!!
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर-बनारस मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि यह घटना भटगांव थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात सूरजपुर बनारस मुख्य मार्ग पर बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को भटगांव के मचुर्री में रखवाया गया है। इस खबर की आगे की जांच जारी है।