छत्तीसगढ़ / सुकमा

MANIPUR VIOLENCE: हिंसा जारी : अब सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच मुठभेड़, 3 की मौत, I.N.D.I.A के 20 सांसद मणिपुर रवाना

मणिपुर  कुकी समुदाय के लोग चुराचांदपुर में खुद की बनाई चौकी पर बंदूक लेकर निगरानी कर रहे हैं।विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के 20 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल 29 जुलाई यानी शनिवार को मणिपुर जाएगा। वहां 30 जुलाई तक रहेगा।

ये सांसद पहले जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे। राज्य में तीन महीनों से जारी हिंसा और यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार और संसद को अपनी राय भी देंगे।इस बीच खबर है कि राज्य में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जारी हिंसा अब सुरक्षाबलों की ओर मुड़ गई है। बीते 24 घटों में बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों में सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच कई जगह मुठभेड़ हुई। हमलावरों ने लगभग 200 देशी बम गिराए।

एक-एक कमांडो सहित 5 लोग घायल(injured ) हैं

बिष्णुपुर के फोउगक्चाओ थाने के चार अलग-अलग स्थानों पर हुई भिड़ंत में तीन लोगों की जान चली गई है। वहीं गुरुवार को भी दो की मौत हो गई थी। सेना और मणिपुर पुलिस के एक-एक कमांडो सहित 5 लोग घायल हैं।जातीय हिंसा महीनों से खत्म नहीं हो रही है। अब मैतेई और कुकी समुदाय के नेताओं पर हिंसक भीड़ का गुस्सा फूट रहा है. हिंसक भीड़ नेताओं और जनप्रतिनिधियों के घरों को निशाना बना रही है।  भीड़ के निशाने पर कैबिनेट मंत्री से लेकर विधायक और सासंद भी हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image